विक्रमपुर में स्काउट गाइड शिविर आयोजित
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. वनांचल ग्राम विक्रमपुर में भारत स्काउट्स व गाइड्स के तीन दिवसीय द्वितीय सोपान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बीईओ व पदेन सहायक अधिकारी सुश्री नीलम सिंह राजपूत ने मां सरस्वती के तैलचित्र की पूजा-अर्चना कर झंडा रोहण किया और झंडे की सलामी ली। इसके पश्चात शिविर को संबोधित करते हुये नीलम राजपूत ने स्काउट्स व गाइड के महत्व को रेखांकित करते हुये कहा कि यह विश्व स्तर की समाजसेवी संस्था है जो स्कूली छात्रों में चरित्र निर्माण, सामूहिक नेतृत्व, जिम्मेदार नागरिक बनने व उनमें अनुशासन की भावना विकसित करती है। उन्होंने आगे कहा कि यह छात्रों को जीवन कौशल का विकास सिखने मंच प्रदान करती है। इससे पूर्व स्काउट गाईड के जिला सचिव कृष्णकुमार वर्मा व ब्लॉक सचिव सुनील कुमार गुनी ने शिविर की गतिविधियों सहित प्रथम द्वितीय सोपान के बाद राज्यपाल प्रमाण पत्र को लेकर कौशल परीक्षा आयोजन करने को लेकर जानकारी दी। शिविर में भारत स्काउट्स व गाईड के छग इकाई के आजीवन सदस्य व्याख्याता डॉ.कमलेश्वर सिंह ने उपस्थित छात्रों को कैंपिंग का महत्व, गांठ बांधना, सामुदायिक सेवा व प्रकृति प्रेम की भावना, प्राणियों के प्रति दया करूणा, मिल जुलकर रहने की क्षमता और व्यवहार में लचीलापन विकसित करने के अलावा शारीरिक फिटनेस सहित समाज में सौहार्द्रपूर्वक रहने के लिये शिविर को बेहतर मंच बताया। बीआरसी सुजीत सिंह चौहान ने कहा कि स्काउटिंग बच्चों में आपदाओं, संकट काल में लोगों की सहायता करना सिखाता है। शिविर में पूर्व माध्यमिक व हाईस्कूल के 120 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य अरूंधति सिंह सहित शिक्षकगण व स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष-सदस्य सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।