Uncategorized
वरिष्ठ समाजसेवी फ़गुवा राम गुप्ता का निधन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. बाज़ार अतरिया निवासी श्रद्धेय फ़गुवा राम गुप्ता जी का 16 अगस्त की रात्रि 10:10 बजे शांतिपूर्वक निधन हो गया वे 98 वर्ष के थे। उनके निधन से परिवार सहित पूरे समाज ने एक सम्मानित, मिलनसार और मार्गदर्शक व्यक्तित्व को खो दिया है। स्वर्गीय गुप्ता जी की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान अतरिया से 17 अगस्त सुबह 10 बजे मुक्तिधाम के लिए निकलेगी। गांव समाज एवं सभी परिचितजन से उनके
पुत्र ईश्वरी गुप्ता, भरत गुप्ता व गैंदलाल गुप्ता
ने विनम्र निवेदन किया है कि दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें तथा अंतिम यात्रा एवं शोकसभा में सम्मिलित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें।