Advertisement
KCG

वनाँचल में नियमों की अनदेखी कर हो रही रसूखदारों पर मेहरबानी

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. छुईखदान ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र देवरचा के आश्रित ग्राम बुढ़ानभाठ में पोल्ट्रीफार्म संचालक द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा और पेड़ कटाई की ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत के बाद

विधायक यशोदा वर्मा खुद मौके पर पहुँची और ग्रामीणों सहित अधिकारियों की उपस्थिति में पोल्ट्रीफार्म में पहुँच कर राजस्व, वन और विद्युत मंडल के अधिकारियों से जवाब तलब किया. इस दौरान पोल्ट्रीफार्म के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान ग्रामीणों ने पोल्ट्री फार्म संचालक द्वारा खुद खरीदी गई 9 एकड़ 20 डिसमिल जमीन के अलावा फार्म के सामने मौजूद शासकीय भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया. जिस पर विधायक यशोदा ने मौके पर मौजूद पटवारी और तहसीलदार अमरदीप आंचल से जमीन की नापजोख करने और इसकी जानकारी 48 घंटे में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये.

ग्रामीणों ने बताया कि पोल्ट्री फार्म संचालक द्वारा फार्म के किनारे से किसानों के खेतों तक जाने रास्ता बनाने का वादा किया गया था लेकिन शासकीय जमीन पर कब्जा कर रास्ता बनाना तो दूर किसानो से ही किनारा कर लिया गया जिसके चलते किसानो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानो ने बताया कि फार्म के पीछे खुद की जमीन को छोड़कर सामने शासकीय जमीन पर बेचा कब्जा कर उसे फेसिंग करा लिया गया है जनहित में इसकी जांच जरूरी है.

पोल्ट्री फार्म के संचालन के लिए नियमों के विरुद्ध देश कीमती हरेभरे सरकारी वृक्षों की बलि चढ़ा दी गई हैं. विधायक ने पोल्ट्री फार्म के लिए वनांचल क्षेत्र छिंदारी से गए 11 केवी बिजली लाइन के लिए काटे गए पेड़ों की जानकारी भी मौके पर मौजूद वनविभाग के अधिकारियों से मांगते कहा कि इसके लिए कितनी पेड़ की कटाई की गई है. इसके लिए वनविभाग द्वारा कैसे और क्या स्वीकृति प्रदान की गई है इसकी भी जानकारी मांगते कहा कि छिँदारी से बुढ़ानभाठ तक इमारती पेड़ों की कटाई भी मौके पर दिख रही है. इसके लिए विभाग की कार्यवाही संदेह के घेरे में हैं. उन्होने अधिकारियों से इसकी विस्तृत जानकारी देने कहा. श्रीमती वर्मा ने कहा कि व्यवसायिक कार्यों के लिए जमीन का डायवर्सन अनिवार्य है. जबकि पोल्ट्री फार्म को बिना डायवर्सन के ही तैयार कर संचालन किया जा रहा है. विधायक ने इसके लिए लागू नियमों की लिखित जानकारी मांगते कहा कि डायवर्सन के लिए अनिवार्य अर्हता पूरी करने नही करने की जानकारी भी सामने आएगी तो मामला साफ हो जाएगा. देवरचा में पोल्ट्रीफार्म संचालन के खिलाफ की शिकायतों पर मौके पर पहुँचकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर शिकायतों की जानकारी मांगी गई है.

मौके पर मौजूद तहसीलदार अमरदीप आंचल से पोल्ट्री फार्म को किस आधार पर स्वीकृति दी गई है इसकी जानकारी मांगी गई हैं. ग्रामीणों को आश्वस्त करते कहा कि पोल्ट्रीफार्म संचालन में नियमों का दुरूपयोग करने, पालन नहीं करने, शासकीय जमीन पर कब्जा करने सहित अन्य किसी भी प्रकार की शिकायत पर अधिकारियों से जानकारी मांगी गई है. राजस्व अधिकारियों से जमीन संबंधी दस्तावेज, वन विभाग से पेड़ कटाई एनओसी सहित जानकारी और विद्युत मंडल से पोल शिफ्टिंग सहित लाइन कार्य की जानकारी मांगी गई है. जनहित में इसके बाद ही अधिकृत रूप से शिकायत कर मामले की पूरी जांच कराने विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया हैं. इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार पटेल, भीखमचंद छाजेड़, अशोक जंघेल, शैलेन्द्र तिवारी, देवरचा सरपंच, पंच सहित ग्रामीण मौजूद रहे.

नियमों के अनदेखी कर गलत तरीके से पोल्ट्री फार्म का संचालन किया जा रहा है. पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी.

श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा, विधायक खैरागढ़

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page