Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
स्पोर्ट्स

वनाँचल के हाथीझोला-बकरकट्टा में पिछड़ी बैगा जनजाति के लिये हुआ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिले के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) के समस्त कर्मचारी के तत्वधान में ग्राम हाथीझोला बकरकट्टा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 31 अगस्त से 2 सितंबर तक रखा गया था। उद्घाटन एवं फाइनल समारोह में बैगा समाज प्रमुख अमरसिंह मरकाम, अमरलाल नेताम, जीवन मेरावी, बरन मेरावी व रामलाल मरकाम सहित समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। फाइनल मुकाबला सियारपाट मोहगांव व बरगांव के मध्य हुआ जिनमें प्रथम स्थान पर सियारपाट मोहगांव एवं द्वितीय स्थान पर बरगांव और तृतीय स्थान पर ग्राम डुमरिया की टीम विजेता रही। आयोजन विशेष तौर पर कुमेश सैय्याम, लोमनसिंह मेरावी, अर्जुनसिंह मरकाम, दशरथ मंडावी, दुर्गाप्रसाद मेरावी, ओमप्रकाश मरकाम, बर्शन पोर्ते, कीर्तन मेरावी, टार्जन नेताम, शीतल नेताम, राधेलाल मरकाम, कुमारलाल पोर्ते, मनतराम, मनोज मरकाम, संतलाल मरकाम, राजकुमार मरकाम एवं समस्त बैगा कर्मचारियों के योगदान से संपन्न हुआ।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page