लो-वोल्टेज की समस्या को लेकर 10 मार्च को बिजली ऑफिस का घेराव करेंगे ग्रामीण

तीन दिन के भीतर सुधारे व्यवस्था, नही तो होगा उग्र आंदोलन
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए जेई लाखन सिंह ठाकुर को सौंपा ज्ञापन
सत्यमेव न्यूज़/छुरिया. ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन लो-वोल्टेज के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घरेलू कामकाज के अलावा लोगों का व्यवसाय, किसानों की फसलों पर भी इसका असर पड़ रहा है जिसको लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों का जत्था विद्युत कार्यालय छुरिया में पहुंचकर शीघ्र लो-वोल्टेज की समस्या का समाधान करने ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार विगत कई दिनों से वनांचल क्षेत्र के गांवों में लो-वोल्टेज एवं बिजली गुल होना आम बात हो गई है. कब बिजली चली जाए और आ जाए इसका कोई निर्धारित समय नहीं रहता जिससे गांव में पेयजल, नलकूप, बोरवेल, आटा चक्की आदि के कार्य प्रभावित हो रहे हैं साथ ही वर्तमान में बोर्ड परीक्षा जारी है जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है इससे पालक भी चिंतित है. लो-वोल्टेज की समस्या को लेकर पूर्व सरपंच ललित साहू, सतीश यादव, विजय साहू, मदन नेताम, छबि यादव, पूरण साहू, गौतम साहू, पतराम साहू सहित पंद्रह गांवों के ग्रामीण विद्युत कार्यालय पहुंचकर जेई लाखन सिंह ठाकुर को विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौपकर तीन दिनों के भीतर यदि लो-वोल्टेज की समस्या का समाधान नहीं होने पर 10 मार्च से बिजली कार्यालय का घेराव एवं उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
चार माह पहले भी हो चुका है घेराव
वनांचल क्षेत्र के लगभग 15 गांवों में लो-वोल्टेज की समस्या से त्रस्त ग्रामीण विद्युत कार्यालय का चार माह पूर्व घेराव किए थे, तब विभाग द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया था कि शीघ्र ही विद्युत व्यवस्था सुधार लिया जाएगा लेकिन आज चार माह बीत जाने के बाद भी लो-वोल्टेज की समस्या से निजात नहीं मिल पाया है.