लोधी समाज जिला अध्यक्ष की हो रही उपेक्षा तो आम लोगों का क्या होगा- उत्तम जंघेल

लोधी समाज के स्वयंभू प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी कर रहे समाज को कमजोर
कमलेश्वर, मूलचंद, राघव व जितेन्द्र पर लग रहा लगातार मनमानी करने का आरोप
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. देश सेवा के पश्चात सामाजिक व राजनीति में सक्रिय लोधी समाज के जिला अध्यक्ष उत्तमचंद जंघेल ने समाज के अन्य पदाधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया है कि अपने ही समाज के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश्वर वर्मा, मूलचंद वर्मा, राघव वर्मा व जितेन्द्र वर्मा के खिलाफ लोधी समाज को लगातार कमजोर करने व जिला अध्यक्ष होने के बावजूद उनकी उपेक्षा की गई है. लोधी समाज राजनांदगाव-खैरागढ़-मोहला- मानपुर (तीनों जिले के) अध्यक्ष उत्तमचंद जंघेल ने जारी बयान में आरोप लगाया कि लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल ख़त्म होने के बावजूद कमलेश्वर वर्मा सहित अन्य 3 लोग अपने स्वार्थ पूर्ति के उद्देश्य से नियम विरुद्ध पद में बने हुये हैं और लगातार मनमानी कर लोधी समाज को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं. श्री जंघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल का 15 नवंबर मंगलवार को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के घुमका तहसील में आगमन हो रहा है और उसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सर्व समाज के लोगों से भी मुख्यमंत्री मुलाकात करेंगे.

घुमका में वीरांगना अवंती बाई लोधी की मूर्ति का अनावरण किया जायेगा जिसमें लोधी समाज के प्रमुख छत्तीसगढ़ लोधी समाज के अध्यक्ष कमलेश्वर वर्मा, युवा लोधी समाज छत्तीसगढ़ अध्यक्ष मूलचंद वर्मा व जिला युवा लोधी समाज राजनांदगांव अध्यक्ष राघव वर्मा इन तीनो का कार्यकाल खत्म हो चुका है फिर भी नियम को ताक में रख कर ये लोग समाज के पदाधिकारी बनकर वहां कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे पर मुझे लोधी समाज का जिला अध्यक्ष होने के बावजूद आमंत्रित नहीं किया गया है. सामाजिक लोगों से पता चला है कि उस आयोजन के लिये बने फ्लेक्स व विज्ञापन में भी मेरी तस्वीर नहीं लगायी गयी है. श्री जंघेल ने आरोप लगाया है कि ये लोग समाज को नुकसान पंहुचा रहे हैं जबकि इनका तीन साल का कार्यकाल खत्म हो गया है लेकिन अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति व राजनीति में प्रभाव जमाने के लिए ये लोग पद को ना छोडक़र तानाशाही तरीके से सामाजिक पद में कब्ज़ा कर बैठे हुये हैं.
श्री जंघेल ने आगे बताया कि इससे पूर्व 2017 में लोधी समाज का प्रदेश स्तरीय चुनाव तीन साल के लिए हुआ था और नियमत: सन 2020 में प्रदेश अध्यक्ष कमलेश्वर वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों का कार्यकाल समाप्त हो गया फिर भी कमलेश्वर वर्मा जानबूझकर बेमेतरा जिले का चुनाव नही करा रहे हैं क्योंकि बेमेतरा जिले का चुनाव संपन्न हो गया तो लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराना पड़ेगा पर 2023 के विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी के लिये कमलेश्वर वर्मा चुनाव नहीं करवा रहे हैं. उत्तम जंघेल ने आरोप लगाया है कि कमलेश्वर वर्मा, मूलचंद लोधी, राघव वर्मा व घुमका सर्किल लोधी समाज के अध्यक्ष जितेन्द वर्मा चारों मिलकर सामाजिक पद की गरिमा को ताक में रखकर वर्तमान जिला लोधी समाज राजनांदगांव अध्यक्ष होने के बावजूद मुझे अपमानित कर रहे हंै. उन्होंने आरोप लगाया है कि जिला लोधी समाज राजनांदगांव का अध्यक्ष होने के बावजूद घुमका सर्किल के अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने मुझे मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित वीरांगना अवंति बाई लोधी प्रतिमा स्थापना जैसे बड़े आयोजन में नहीं बुलाया. उन्होंने कहा कमलेश्वर वर्मा और जितेंद्र वर्मा दोनों ने यह काम जानबूझकर किया है और इनकी यह घटिया सोच हमारे लोधी समाज को क्या संदेश देना चाहती है.
लगातार की जा रही उपेक्षा
लोधी समाज के जिला अध्यक्ष व रिटायर्ड आर्मी उत्तम जंघेल की लोधी समाज के स्वयंभू नेता लगातार उपेक्षा कर रहे है. कुछ समय पहले भी जितेंद्र वर्मा, लोधी समाज के कमलेश्वर वर्मा, मूलचंद लोधी और राघव वर्मा ये चारों घुमका सर्किल के अंदर रक्तदान के कार्यक्रम में वर्तमान जिला अध्यक्ष उत्तमचंद जंघेल को अतिथि नहीं बनाये थे, जिस कार्यक्रम में कमलेश्वर वर्मा अतिथि थे उसमें जिला लोधी समाज अध्यक्ष को ना बुलाकर अपमान किया जा रहा है फिर भी कमलेश्वर वर्मा मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं. उत्तम जंघेल ने कमलेश्वर वर्मा पर आरोप लगाया है कि यह कैसा लोधी समाज का प्रदेश अध्यक्ष है जो अपने ही समाज के जिला अध्यक्ष की जानबूझकर उपेक्षा कर रहा है. श्री जंघेल ने कहा कि लोधी समाज इस विषय पर जरूर सोचे और निर्णय ले कि जो व्यक्ति 24 साल देश सेवा करके आया है और वर्तमान में जिला लोधी समाज राजनांदगांव का अध्यक्ष है उसके बाद भी उन्हें अपमानित किया जा रहा है. श्री जंघेल ने कहा कि जब मैं खुद लोधी समाज के समस्त अनुयायियों के आशीर्वाद से जिला अध्यक्ष बन पाया हूं फिर भी मेरी उपेक्षा की जा रही है तो समाज के कमजोर व पिछड़े हुये लोगों के साथ ये लोग कैसा व्यवहार करते होंगे.