लालपुर एनीकट में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस के मिशन संडे की चेतावनी-अब ढोल-नगाड़े के साथ होगा विरोध प्रदर्शन

शिकायत के बाद भी प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जल संसाधन विभाग द्वारा लालपुर एनीकट में 2 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से कराए गए निर्माण कार्य में भारी अनियमितताओं को लेकर मिशन संडे टीम ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। रविवार को विधायक यशोदा वर्मा के निर्देशन और विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन के नेतृत्व में टीम ने स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और विभाग को अंतिम चेतावनी दी। निरीक्षण के बाद मनराखन देवांगन ने कहा एक महीने पहले हमने विभाग को खराब निर्माण की जानकारी दी थी और तत्काल सुधार की मांग की थी। मगर आज स्थिति और खराब मिली। पुल की सड़क उखड़ चुकी है गुणवत्ता नदारद है और अधिकारियों की अनदेखी साफ झलक रही है। यदि जल्द सुधार कार्य शुरू नहीं हुआ तो मिशन संडे की टीम पुल पर ढोल-नगाड़ा बजाकर आंदोलन करेगी। नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन ने आरोप लगाया कि इसी नदी से नगर को पीने का पानी सप्लाई होता है लेकिन शुद्धिकरण की कोई व्यवस्था मौके पर नहीं दिखाई देती। जनता को अब भी गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। पार्षद प्रतिनिधि राजेश कुमार देवांगन ने बताया कि बारिश में पुल पर पानी तेजी से चढ़ता है वहीं सड़क की हालत इतनी खराब है कि स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की जान जोखिम में है। यह रोजमर्रा की दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है।
प्रशासन और ठेकेदारों की मिलीभगत का आरोप
पूरा निर्माण कार्य बिना तकनीकी मानकों के किया गया। ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है।मिशन संडे टीम ने साफ कर दिया है कि अब प्रतीक्षा नहीं होगी। यदि शीघ्र सुधार कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो विरोध का स्वर और तेज किया जाएगा ।निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, दीपक देवांगन, दिलीप लहरे, पूरन सारथी, सूर्यकांत यादव, अरुण भारद्वाज, यतेंद्रजीत सिंह, शेखर दास वैष्णव, राजा, विनोद सिन्हा, उमेश साहू सहित मिशन संडे टीम के कई सक्रिय सदस्य मौजूद रहे।