KCG
लाइन सुधारने विद्युत पोल पर चढ़े युवक की करंट लगने से मौत

खैरागढ़ जिला मुख्यालय से लगे ग्राम राहुल की घटना
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जालबांधा थाना क्षेत्र के ग्राम राहुद में आज बड़ा हादसा हो गया विद्युत लाइन सुधारने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत हो गई। जानकारी अनुसार युवक विद्युत विभाग में प्राइवेट ठेकेदार के मातहत काम करता था ग्राम राहुद के एक घर की बिजली खराब थी जिसे सुधारने के लिए युवक खंभे पर चढ़ा था जहाँ करंट लगते ही युवक खंभे से नीचे जमीन पर गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया। युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान 38 वर्षीय नरेश वर्मा पिता शांतिलाल वर्मा के रूप में हुई है इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक का माहौल है वहीं पुलिस ने मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।