रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
राजस्व विभाग में नहीं रुक रहा खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल
मामला खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम प्रकाशपुर का
किसान की शिकायत के बाद 8 सदस्यीय एसीबी की टीम ने की कार्रवाई
खैरागढ़ सहित पूरे जिले में पटवारियों की भ्रष्ट कार्यशैली से किसान परेशान
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शुक्रवार को खैरागढ़ जिले में एक पटवारी को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार खैरागढ़ ब्लॉक के पटवारी हल्का नंबर 11 में पदस्थ पटवारी विवेक परघनिया हलके के अंतर्गत आने वाले ग्राम टोलागांव निवासी कृषक किशोर दास साहू से खेती के कागज सुधारने के नाम पर 4000 रूपये की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत किसान ने एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी।
एसीबी की आठ सदस्यीय टीम ने की कार्रवाई
एसीबी की 8 सदस्यीय टीम ने किसान की शिकायत के बाद पटवारी को रिश्वत के रूपयों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं। बताया जा रहा है कि किसान किशोर दास साहू से खेती के कागज सुधारने के नाम पर पटवारी विवेक परघनिया ने 4 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी और कई दिनों से पीड़ित किसान पटवारी का चक्कर लगा रहा था, इसी से तंग आकर किसान ने एंटी करप्शन ब्यूरो में मामले की शिकायत की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद शुक्रवार सुबह पटवारी को एसीबी ने 4 हजार की रकम के साथ घूस लेते गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि पटवारी राजनांनदगाव के ममता नगर का निवासी है।
जिले में पटवारी की भ्रष्ट कार्यशैली से किसान और आम जन परेशान
एसीबी की कार्रवाई के बाद आम लोगों खासतौर पर किसानों में पटवारियों के विरुद्ध साकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। बता दें कि जिलेभर में पटवारियों की भ्रष्ट कार्यशैली के कारण न केवल किसान बल्कि आम जन भी बहुत परेशान है। जिले में छोटे-बड़े हर कार्य के लिए पटवारियों ने राशि तय कर रखी है और उसी के हिसाब से वह काम को करते हैं। रिश्वत नहीं देने पर किसानों के साथ ही आम जनों का काम अटका दिया जाता है। इस बात को लेकर चर्चा और शिकायत आम बात है लेकिन कार्यवाही नहीं होने से पटवारियों के हौसले बुलंद रहते हैं। अब जब एसीबी ने रंगे हाथों पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है किसानों और आम जनों के बीच इस कार्रवाई को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।