राहुल गांधी ने थपथपाई छत्तीसगढ़ के युकां नेताओं की पीठ
राहुल ने कहा भारत जोड़ो यात्रा के आप अतिथि नहीं आयोजक थे
भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में शामिल हुये थे युवा
केसीजी से गुलशन तिवारी सहित कुल तीन नेताओं ने की शिरकत
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में 7 सितम्बर 2022 को कन्या कुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 150 दिन बाद जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित लाल चौक में समाप्त हुई. इस दौरान यात्रा 12 राज् यों व 2 केन्द्र शासित प्रदेशों से होकर पूर्ण हुई और यात्रा में छत्तीसगढ़ के युकां नेताओं का भी उल्लेखनीय योगदान रहा. भिलाई के युवातुर्क विधायक देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के जिला युकां अध्यक्ष गुलशन तिवारी, प्रदेश महासचिव अनिमेष सिंह व सक्रिय युवा नेता सुमिरन वर्मा भी यात्रा में बतौर अरेंजर शामिल हुये और राहुल गांधी की सुरक्षा में 800 किलोमीटर तक इन युवाओं ने अपनी महती भूमिका निभाई. इस दौरान यात्रा का विरोध करने वाले आततायी लोगों ने कई हुड़दंग व हमले भी किये लेकिन सुरक्षा में शामिल छत्तीसगढ़ के युवा नेताओं ने नफरत छोड़ो भारत जोड़ो के महती उद्देश्य को लेकर आयोजित श्री गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में घायल होने के बाद भी अपने साहस और वीरता का परिचय देकर छत्तीसगढ़ व खैरागढ़ का नाम रौशन किया. सफेद जैकेट में पूरे समय भारत जोड़ो यात्रा के सहयात्री रहे अरेंजरों ने खुद की परवाह किये बगैर अपना साहसिक परिचय दिया.
यात्रा के समापन उपरांत छत्तीसगढ़ के युवा नेताओं से राहुल गांधी मिलने पहुंचे और उनकी पीठ थपथपाते हुये कहा कि आप सभी अतिथि नहीं भारत जोड़ो यात्रा के आयोजक थे वहीं श्री गांधी ने लगभग 100 की संख्या में अरेंजर बनकर यात्रा में सुरक्षा कवच रहे युवा नेताओं के लिये सोशल मीडिया में लिखा भी कि- यूं ही नहीं कहता मैं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बब्बर शेर हैं. पूरी यात्रा में, उत्साह बनाये रखा, पैदल चले, घायल भी हुये, यात्रा का अनुशासन बनाये रखा और आज जब जरूरत पड़ी, खुद सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उठा ली. ये शक्ति है विचारधारा की, सत्य की, लोकतंत्र के मूल्यों में विश्वास की. ये जीत है, एकता की. दूसरी ओर राहुल गांधी के करीबी व सिक्योरिटी इंचार्ज केबी बायजू ने विशेषतौर पर भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव नेतृत्व क्षमता व उनकी टीम के कार्यों की प्रशंसा करते हुये बधाई दी व सोशल मीडिया में ट्वीट भी किया. यात्रा के समापन उपरांत खैरागढ़ पहुंचे युकां नेताओं का जोरदार स्वागत हुआ और इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कहा कि सही मायनों में भारत जोड़ो यात्रा लोकतंत्र के मानवीय मूल्यों के संरक्षण के लिये आवश्यक थी जिसे श्री गांधी के नेतृत्व में पूरा किया गया वहीं भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव के कुशल नेतृत्व में युवाओं को लोकतांत्रिक शक्तियों के पहचान का अवसर भी मिला. बताया जा रहा है कि दक्षिण से उत्तर तक भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद अगले दौर में पश्चिम से पूरब तक फिर से भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन होगा जो गुजरात से प्रारंभ होकर असम में समाप्त होगा.