रास गरबा महोत्सव की तैयारियों में उमंग लेकिन मौसम ने बढ़ाई चिंता

गरबा उत्सव में मंडराया बारिश का साया, तैयारियों में बरकरार जोश

सत्यमेव न्यूज मनोहर सेन खैरागढ़। नगर के राजा फतेह सिंह मैदान में होने वाले तीन दिवसीय रास गरबा महोत्सव को लेकर उत्साह चरम पर है। रंग-बिरंगे परिधानों और डांडियों से बाजार जगमगाने लगे हैं और बच्चे–युवा अपनी प्रस्तुति को लेकर बेसब्र नजर आ रहे हैं। आयोजकों का कहना है कि 24, 25 और 26 सितंबर को होने वाले इस गरबा महोत्सव में हजारों प्रतिभागियों और दर्शकों की भीड़ जुटेगी। सुरक्षा व सुविधा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हालांकि सुबह से छाए काले बादल और रुक-रुककर हो रही बारिश ने आयोजन पर साया डाल दिया है। मौसम की अनिश्चितता के कारण तैयारियों पर असर पड़ने की आशंका है लेकिन गरबा प्रेमियों का उत्साह कम होता नहीं दिख रहा। छात्र-छात्राएं कहते हैं कि गरबा केवल नृत्य नहीं यह हमारी सांस्कृतिक धड़कन और सामुदायिक एकता का प्रतीक है।