आरोपियों के कब्जे से 8 नग मवेशी बरामद
सत्यमेव न्यूज़/अंबागढ़ चौकी. बेजुबान मवेशियों को कत्लखाना ले जाने वाले तीन आरोपियों को अंबागढ़ चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार एसपी मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी वाई अक्षय कुमार, एएसपी पुपलेश कुमार तथा एसडीओपी अंबागढ़ चौकी अर्जुन कुमार कुर्रे के दिशा निर्देश में जिले एवं थाना क्षेत्र में अवैध पशु तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.
अभियान के तहत मंगलवार 13 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग के डीआई पिकअप क्र.सीजी 07 सीए 6149 में कुछ लोग मवेशी भरकर कत्लखाने महाराष्ट्र की ओर ले जा रहे हैं. सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा पुलिस टीम रवाना की गई जहां टीम ने राजीव गांधी चौक अंबागढ़ चौकी पहुंचकर नाकाबंदी कर डीआई पिकअप को रोककर छानबीन की गई.
छानबीन में 8 नग छोटे-बड़े मवेशी जिन्हें ठूंस-ठूंस कर पिकअप में डालकर बिना चारा पानी के क्रूरतापूर्वक ले जाया जा रहा था उसे तथा पिकअप वाहन को जप्त किया और आरोपी सुरेश तारम पिता मुरली तारम उम्र 40 साल निवासी बिटाल, उमाशंकर तारम पिता मनसाय तारम उम्र 28 साल निवासी बिटाल तथा इंद्र प्रकाश चौधरी पिता आत्माराम चौधरी उम्र 35 साल निवासी बिटाल थाना अंबागढ़ चौकी को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की गई जिसमें आरोपियों ने उक्त पशुओं को कत्लखाना महाराष्ट्र की ओर ले जाना स्वीकार किया.
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004, 11 डीईएफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है. उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, प्रधान आरक्षक जनक लाल उमरिया, आरक्षक सुशील राऊत, अर्जून वर्मा, सुनील सिंह एवं विजय कुर्रे का उल्लेखनीय योगदान रहा.