राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में शिशु मंदिर खैरागढ़ के छाओं ने मारी बाजी

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की योजनानुसार 35वॉ प्रांतीय एवं क्षेत्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता 13 से 16 अक्टूबर को जांजगीर नैला में संपन्न हुआ। उस प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर खैरागढ़ के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में बाल वर्ग में छात्रा अंडर 14 की टीम ने प्रथम स्थान, तरुण वर्ग छात्रा अंडर 19 की टीम ने प्रथम स्थान तथा छात्र अंडर 19 की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय के खेल विभाग प्रमुख शिक्षक हेमंत बनगोस्वामी के द्वारा बताया गया कि ये सभी छात्र छात्राओं को आगामी नवंबर माह में खुर्जा, उत्तरप्रदेश में होने वाली अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में मध्यक्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय में इन सभी छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया तथा प्राचार्य जितेंद्र कुमार शर्मा के द्वारा छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी गई।