राष्ट्रीय स्तर पर लाइव स्ट्रीमिंग में शामिल हुई शिक्षिका विनीता राजपूत

शिक्षा में विशेष तौर पर नवाचार के लिये मिला अवसर
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. राष्ट्रीय शैक्षिक योजना व प्रशासन संस्थान नई दिल्ली के महत्वपूर्ण कार्यक्रम स्कूलों के नेतृत्व विकास पर आयोजित एनसीएसएल लाइव स्ट्रीमिंग में संगीत नगरी की शिक्षा में नवाचार के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही शिक्षिका डॉ.विनीता राजपूत शामिल हुई। राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को पीएम विद्या डीटीएच टीवी चैनल पर व एनसीआरटी के यूट्यूब चैनल में स्कूल परिवर्तन व स्कूल नेतृत्व विकास से सम्बंधित उभरते विषयो पर लाईव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाता है जिसमें शिक्षिका डॉ.विनीता राजपूत भी शामिल हुई। ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ौदा की प्रधान अध्यापिका डाॅ.विनीता राजपूत स्कूल प्रशासन के राज्य अधिकारी व एनसीएसएल के सहायक प्रोफेसर डॉ.नीतू शर्मा के साथ छत्तीसगढ़ के सरकारी मध्य विद्यालय में अग्रणी सांस्कृतिक समावेशन और जागरूकता पर विचार उन्होंने साझा किये। डॉ.राजपूत अपने शिक्षकीय जीवन में पढ़ाने की अपनी विशिष्ट शैली से अलग पहचान बनाई है और स्कूल में पढ़ाई के अलावा अन्य क्रियाकलापो में भी उनकी सहभागिता व नवाचार के उनके बेहतर तरीकों को अपनाकर बडी संख्या में छात्र सफल हुए हुए है उपलब्धि हासिल करने पर डॉ.विनीता राजपूत ने राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान नई दिल्ली की सहायक प्राध्यापिका डॉ.नीतू शर्मा व रेनू भट्ट सहित जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों का आभार जताया।