Advertisement
Uncategorized

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर खैरागढ़ विश्वविद्यालय में आज कार्यशाला

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर वि.वि. में सोमवार 21 जुलाई को प्रातः 11 बजे कैम्पस 02 स्थित ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत स्नातक पाठ्यक्रम के संबंध में त्रिस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में अतिथि के रूप में डॉ.जीए घनश्याम संयुक्त संचालक उच्च शिक्षा संचालनालय नवा रायपुर, डॉ.डीके श्रीवास्तव ओएसडी (एनईपी) उच्च शिक्षा संचालनालय नवा रायपुर तथा डॉ.राजेश पांडेय अपर संचालक क्षेत्रीय कार्यालय उच्च शिक्षा दुर्ग उपस्थित होंगे। इसके साथ ही उक्त कार्यशाला के लिये गठित समिति की संयोजिका प्रो.डॉ.मृदुला शुक्ल अधिष्ठाता कला संकाय, एनईपी नोडल अधिकारी प्रो.डॉ.नमन दत्त अधिष्ठाता संगीत संकाय, सदस्य डॉ.लिकेश्वर वर्मा सहायक प्राध्यापक गायन विभाग, डॉ.कौस्तुभ रंजन सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी विभाग, डॉ.छगेन्द्र उसेण्डी सहायक प्राध्यापक मूर्तिकला विभाग, डॉ.एस. मेदिनी होम्बल सहायक प्राध्यापक भरतनाट्यम विभाग तथा डॉ.दीपशिखा पटेल सहायक प्राध्यापक लोक संगीत विभाग भी उपस्थित होंगे। एनईपी की कार्यशाला संपन्न होने के बाद विश्वविद्यालय में शिक्षा समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी जहां उच्च शिक्षा विभाग से पहुंचने वाले अतिथियों के साथ ही कुलपति सहित अधिष्ठातागण, संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यगण, सह प्राध्यापकगण तथा डॉ.सौमित्र तिवारी कुलसचिव की उपस्थिति में शिक्षा में गुणवत्ता के साथ ही विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। कुलपति महोदया प्रो.लवली शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिये मील का पत्थर साबित होगा साथ ही हम नए रोजगारपरक सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी प्रारंभ करने जा रहे हैं।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page