राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय स्पर्धा में मेधावी छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद के द्वारा पीएमश्री डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शास. उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम विद्यालय (विक्टोरिया स्कूल) खैरागढ़ में जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता भारत सरकार नई दिल्ली एवं छ.ग. विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के डॉ.जेके राय वैज्ञानिक एवं जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी के मार्गदर्शन में आयेजित कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी संजय श्रीवास्तव व्याख्याता ने बताया की विज्ञान मॉडल विज्ञान क्विज एवं विज्ञान चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 12 फरवरी को किया गया था। जिसमें प्रथम एवं द्वितीय आने वाले छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में 28 फरवरी को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमें विज्ञान मॉडल समूह में सेजेस छुईखदान के विद्यार्थी प्रथम एवं सेजेस कन्या खैरागढ़ के विद्यार्थी द्वितीय स्थान पर रहे। विज्ञान मॉडल एकल प्रतियोगिता में शास. हाई स्कूल भरदाकला के विद्यार्थी प्रथम एवं शास. हाई स्कूल दपका के विद्यार्थी द्वितीय स्थान पर रहे। विज्ञान क्विज पूर्व मा. विभाग प्रतियोगिता में कु.कविता वर्मा एवं कु.दिव्या वर्मा शास. पूर्व मा. विद्या. घोघेडबरी प्रथम, कु. कौशील निर्मलकर व साथी शास. पूर्व मा. विद्या. प्रकाशपुर द्वितीय एवं विज्ञान क्विज उच्चतर माध्य. विभाग में कु. हुल्लास व साथी सेजेस बालक खैरागढ़, कु.छन्नी व साथी सेजेस बालक खैरागढ़ द्वितीय स्थान पर रहे। विज्ञान चित्रकला पूर्व मा. विभाग प्रतियोगिता में शौर्य देवांगन अवंती हाई स्कूल दाउचौरा प्रथम, पुष्पलता ध्रुव शास.आग्ल पूर्व मा. विद्या. खैरागढ़ द्वितीय, विज्ञान चित्रकला उच्चतर माध्यमिक विभाग प्रतियोगिता में कु. जान्हवी शास.उच्च.मा.विद्या. चंदैनी प्रथम, मौली कन्नौजे सेजेस बालक खैरागढ़ द्वितीय स्थान पर रही। विशेष मॉडल के रूप में स्मार्ट बैग की गाईड टीचर पायल मेश्राम ने पुरूस्कार प्राप्त किया। विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में जिला अनुसंधान यात्रा के जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगतिा में दिपाली व साथी शास.उच्च. मा.विद्या रोड अतरिया छुईखदान प्रथम, भूमिका एवं साथी सेजेस बालक खैरागढ़ द्वितीय एवं लक्ष्मी व साथी कन्या विद्या. छुईखदान तृतीय स्थान पर रहे। जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, सहायक संचालक डॉ. रश्मि खरे एवं प्राचार्य आर.एल वर्मा के द्वारा पुरस्कृत छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य आर.एल. वर्मा, व्याख्याता अनुराग सिंह, किरण सिंह, सुनील गुनी, आशीष मिश्रा, सायरा कुरैशी, बी.डी.जोशी, कु.राम्हीन, हेमलता वर्मा एवं शाल परिवार के शिक्षक सहित जिले भर के विज्ञान शिक्षक उपस्थित रहे।