राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुये भाजपा नेता

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़ . नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में खैरागढ़ विधानसभा के भाजपा नेता शामिल हुए. राष्ट्रीय नेतृत्व के निमंत्रण पर पूर्व विधायक कोमल जंघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह व जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत की. अधिवेशन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिवेशन के समापन सत्र को संबोधित किया. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए भाजपा ने देश भर के कर्मठ भाजपा कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया, जहां वरिष्ठ नेताओं के अलावा पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के अलावा राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्य आमंत्रित हुये.