
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। लिटिल जीनियस अकादमिक परिषद एवं कृष्णा संगीत, नृत्य एवं ललित कला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रायपुर में भव्य झूम तराना महोत्सव का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. लवली शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। महोत्सव की शुरुआत कुलपति ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की। यह राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता रही जिसमें देशभर से आए लगभग 1200 प्रतिभागियों ने भारतीय कला, संस्कृति, लोकनृत्य, राष्ट्रीय नृत्य शैली, गायन और वादन की अद्भुत प्रस्तुतियां दीं। कुलपति डॉ.शर्मा ने भारतीय संस्कृति और कला को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए इस तरह के आयोजनों को आवश्यक बताते हुए आयोजन समिति को बधाई दी। उन्होंने मंच से विभिन्न कलाओं के महत्व पर प्रकाश डाला और प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए प्रेरित किया।