रायपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय भक्ति भजन संध्या में नमन-जैनम के भक्ति गीतों ने बांधा शमां
राष्ट्रीय संत प.पू.ललितप्रभ सागर जी महाराज भी हुये गदगद
डॉ.मुनि शांतिप्रिय सागर जी महाराज ने भी दिया आशीर्वाद
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पर्यूषण पर्व के द्वितीय दिवस रायपुर के दादाबाड़ी में दादा गुरूदेव इक्तीसा महोत्सव के अवसर पर आयोजित प्रदेश स्तरीय भक्ति-भजन संध्या में संगीत नगरी खैरागढ़ के उभरते हुये युवा भजन गायकबंधु नमन व जैनम डाकलिया के कर्णप्रिय भक्ति गीतों ने शमां बांध दिया. श्री खरतरगच् छ युवा परिषद् के संयोजन व श्री ऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट तथा श्री दिव्य चातुर्मास समिति के आयोजन में लगभग 4 हजार से अधिक गुरू भक्तों के बीच आयोजित भजन संध्या में नमन व जैनम ने एक से बढक़र एक भक्तिमय गीतों की अनवरत प्रस्तुति दी. इस दौरान वहां मौजूद जैन समाज के ख्यातिप्राप्त राष्ट्रीय संत प.पू.ललितप्रभ सागर जी महाराज नमन-जैनम के भक्तिमय गीतों को सुनकर गदगद हो गये और स्वयं आयोजन स्थल तक पहुंचे वहीं डॉ.मुनि शांतिप्रिय सागर जी महाराज ने भी भजनों का आनंद लेते हुये आयोजन स्थल में दोनों भजन गायक भाईयों को आशीर्वाद प्रदान किया. गौरतलब है कि खैरागढ़ के गोल बाजार भगवान महावीर स्वामी चौक में निवासरत सराफा व्यवसायी जय डाकलिया के पुत्रद्वय नमन व जैनम बीते कुछ वर्षों से लगातार भक्तिमय भजनों का गायन कर प्रसिद्धि प्राप्त कर रहे हैं और अनवरत विविध आयोजनों में देश-प्रदेश के समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.