Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

निर्वाचन बाद नवगठित जिला पंचायत केसीजी का हुआ प्रथम सम्मेलन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला पंचायत केसीजी के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित समस्त सदस्यों का प्रथम सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह सांसद संतोष पांडे के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को खैरागढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल, पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, जिला केसीजी भाजपा अध्यक्ष बिशेसर साहू, प्रदेश भाजपा प्रतिनिधि घम्मन साहू, भाजपा नेता शशिकांत द्विवेदी, जिला पंचायत दुर्ग उपाध्यक्ष पवन शर्मा, जिला राजनांदगांव भाजपा अध्यक्ष कोमल राजपूत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दिनेश गांधी, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, भाजपा नेतागण नीलू शर्मा, सौरभ कोठारी, वरिष्ठ समाजसेवी अश्वनी ताम्रकार, तीरथ चंदेल, वीरेंद्र जैन, खैरागढ़ जनपद अध्यक्ष डॉ.राजेश्री शैलेन्द्र त्रिपाठी, जनपद उपाध्यक्ष लखन साहू, खैरागढ़ नपा अध्यक्ष गिरजा नंद चंद्राकर, नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, भाजपा नेता खम्मन ताम्रकार, प्रेम नारायण चंद्राकर, बिसेसर दास साहू, निजाम मंडावी, भाजपा नेता राकेश गुप्ता, किरण वैष्णव, राजेश मेहता व जिला भाजपा महामंत्री रामाधार रजक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार मौजूद रहे.

सीईओ पटेल ने अध्यक्ष-उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को दिलाई पद, निष्ठा एवं गोपनीयता की शपथ

नवगठित जिला पंचायत के सीईओ प्रेम कुमार पटेल ने जिला पंचायत के प्रथम सम्मेलन में सर्वप्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका खम्मन ताम्रकार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई फिर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने शपथ ली। इसके बाद समस्त जिला पंचायत सदस्यों क्रमशः हेमलता मंडावी, ललित चोपड़ा, दिनेश वर्मा, अरुणा राजू सिंह बनाफर, जमुना कुर्रे, कांग्रेस समर्पित जिला पंचायत सदस्य राजकुमारी शताक्षी देवव्रत सिंह व भाजपा की श्रीमती भुनेश्वरी जीवन देवांगन ने पद, सत्यनिष्ठा एवं गोपनीयता की मंच से सार्वजनिक शपथ ली।

कांग्रेस के एकमात्र जिला पंचायत सदस्य की समारोह में गैर मौजूदगी रही चर्चा का विषय

जिला पंचायत सदस्यों के प्रथम सम्मेलन में शपथ ग्रहण के दौरान पैलीमेटा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार चुनाव जीती कांग्रेस पार्टी की समर्थित एकमात्र जिला पंचायत सदस्य निर्मला विजय वर्मा ने कार्यक्रम से दूरी बना ली और प्रथम सम्मेलन में शामिल होकर उन्होंने शपथ नहीं ली जो चर्चा का विषय रही। खबर है कि कांग्रेस की इकलौती जिला पंचायत सदस्य निर्मला विजय वर्मा ने बाद में अलग से शपथ ली और उन्हें जिला पंचायत सीईओ श्री पटेल ने शपथ दिलाई।

*जिले में विकास के लिये उचित फंड की व्यवस्था हमारी सरकार करेगी- सांसद

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडे ने प्रथम सम्मेलन में कहा कि ये ऐतिहासिक क्षण है जिसके हम सब साक्षी है, जिला तो 3 सितंबर 2022 को बना पर इसका सही स्वरूप में विकास करना हमारी डबल इंजन की सरकार की जिम्मेदारी है। नये जिले में हर योजना को क्रियान्वित करने के लिए उचित फंड की व्यवस्था हमारी विष्णु देव साय सरकार करेगी। उन्होंने आगे कहा कि खैरागढ़ से राजनांदगांव तक फोरलेन रोड बनाने का कार्य हमारी सरकार करेगी जो एक बड़ी उपलब्धि है और चमचमाती सड़क से लेकर जिला अस्पताल और सभी ज़रूरी जिला स्तरीय भवनों का निर्माण हमारी जिम्मेदारी में शामिल है। उन्होंने राम राज्य का उदाहरण देते हुए कहा कि बेहतर विकास के लिए हमेशा निश्चित लक्ष्य रखना अब इन नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बड़ी जिम्मेदारी है कि बिना किसी भेदभाव के सबके लिए वो काम करें। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सभी जिला पंचायत सदस्यों से कहा कि ये सेवा का क्षेत्र है और दलगत भावना से ऊपर उठकर अब आप लोगों को मुखिया बनकर हर गांव और हर क्षेत्र में अच्छा कार्य करना है।

स्व.देवव्रत सिंह, स्व.गुप्ता और स्व.कोठारी को किया याद

सांसद श्री पांडे ने मंच से पूर्व सांसद व विधायक रहे स्व.राजा देवव्रत सिंह, भाजपा के पूर्व विधायक स्व.माणिक लाल गुप्ता व खैरागढ़ भाजपा के पुरोधा स्व.कोमल कोठारी को भी याद किया और कहा कि उन्होंने भी इस क्षेत्र के विकास के लिये अपने तरफ से जितना बना उतना बेहतर कार्य किया। इसलिए उन्हें आज भी याद किया जाता है।

जनता के स्नेह व आशीर्वाद से हमें ये सफलता मिली है- ताम्रकार

सम्मलेन में नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका खम्मन ताम्रकार ने कहा कि ये हमारे लिए एक विशेष दिन है और जनता के आशीर्वाद से हमें ये सफलता प्राप्त हुई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में हर व्यक्ति के हित में बेहतर विकास कार्य करने हम हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे।

हमारा दायित्व बनता है कि हर योजना का लाभ निचले स्तर तक सबको मिले- विक्रांत

नव निर्वाचित जिला पंचायत के उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की योजना के कारण पूरे प्रदेश में जनकल्याणकारी कार्य हो रहा। उन्होंने कहा कि अब हमारा दायित्व बनता है कि हर योजना का लाभ निचले स्तर तक सबको कैसे मिले इसके लिए जिम्मेदारी निभाएं। नये जिले का पूरा स्वरूप एक शरीर के रूप में है और हमारी भाजपा सरकार हमेशा मानव सेवा की बात करती है और इसी उद्देश्य से कार्य कर रही। एक-एक गांव और हर व्यक्ति का विकास करना हमारी जिम्मेदारी रहेगी और जिले को छत्तीसगढ़ का सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने का हमारा प्रयास रहेगा। इसके पूर्व स्वागत भाषण में जिला पंचायत केसीजी के प्रथम सीईओ प्रेम कुमार पटेल ने कहा कि हमारे लिए ये ऐतिहासिक अवसर है क्योंकि आज से जिला पंचायत का विधिवत् कार्यकाल शुरू होगा जो बहुत खुशी की बात है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, भाजपा के कार्यकर्ता व अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहें। कार्यक्रम के अंत में सांसद संतोष पांडे ने महतारी जतन योजना, मुख्यमंत्री नोनी शसक्तिकरण योजना व श्रमिक योजना के अंतर्गत शासन से पंजीकृत हितग्राहियों को विभिन्न राशि के रूप में चेक का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन बैद्यनाथ वर्मा ने किया वही आभार प्रदर्शन उप संचालक गीत सिन्हा ने किया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page