राम कथा के शुभारंभ पूर्व आज निकलेगी भव्य कलश यात्रा
धर्म नगरी पांडादाह में 24 से होगा पांच दिवसीय
रमानस पुत्री देवी भक्तिप्रभा के श्री मुख से होगी भक्तिमय कथा
सत्यमेव जयते/पांडादाह. राम कथा समागम के शुभारंभ पूर्व रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी. धर्म नगरी पांडादाह में आयोजित हो रहे पांच दिवसीय राम कथा समागम को लेकर तैयारी अंतिम चरण पर है. रविवार को इसके लिए भव्य कलश यात्रा का आयोजन होगा जहाँ विशाल कलश यात्रा एवं अखंड सुंदरकांड पाठ के साथ 25 दिसंबर से राम कथा शुभारंभ होगी. आयोजन के संयोजक पं.मिहिर झा ने बताया कि अखंड सुंदरकांड का पाठ गणेश मिश्रा ताल छापर वाले महाराज द्वारा संगीत में सुरों के साथ किया जाएगा और कलश यात्रा निकलेगी. कलश यात्रा में शामिल होने हजारों की संख्या में सुहागन महिलाएं पीला वस्त्र धारण कर आमनेर नदी से प्रतीक रूप में गंगाजल लेकर राम कथा स्थल पहुंचेंगे. सोमवार 25 दिसंबर की दोपहर 1:00 बजे से झांसी उत्तर प्रदेश से पधार रही स्वर्गीय पूज्य राजेश्वरानंद महाराज की मानस पुत्री देवी भक्ति प्रभा के श्रीमुख से सरस राम कथा प्रारंभ होगी जो पूरे 5 दिनों तक अनवरत चलेगी. आयोजन में शामिल होने मंदिर सेवा समिति पांडादाह के पदाधिकारी व आयोजनकर्ताओं ने राम भक्तों से इस पुनीत आयोजन में उपस्थित की अपील की है.