विधायक यशोदा ने रेस्ट हाउस में ग्रामीणों से चर्चा कर शांत कराया मामला
सरपंच को बहाल कराने व विधायक प्रवक्ता को हटवाने दिया आश्वासन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. वनांचल में बसे ग्राम पंचायत रामपुर के सरपंच महेन्द्र यादव को निलंबित किये जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सरपंच को बहाल करने तथा ग्रामीणों के साथ गाली-गलौच करने वाले विधायक प्रवक्ता चंद्रभूषण यदु को कांग्रेस पार्टी से हटाने की मांग लेकर विधायक यशोदा वर्मा के निवास का घेराव किया. घेराव में पहुंचे ग्रामीणों को रेस्ट हाउस परिसर में बैठाकर विधायक यशोदा वर्मा ने उन्हें समझाईश दी और उनकी मांगों को पूरी करने आश्वस्त किया. इस दौरान विधायक श्रीमती वर्मा ने ग्रामीणों को कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां बताई साथ ही बारी-बारी से उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच के द्वारा ग्राम पंचायत में कोई गलत कार्य नहीं किया गया है उसके बाद भी सरपंच को बिना किसी जानकारी के धारा 40 के तहत निलंबित कर दिया गया है. दूसरी ओर अपने आप को विधायक प्रवक्ता बताकर चंद्रभूषण यदु अपनी मनमानी करता है और बीते कई वर्षों से गुंडागर्दी करते आ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बैठक के दौरान चंद्रभूषण ने वीडियो बनाकर मीडिया को देने की धमकी देकर ग्रामीणों से मारपीट किया है.
सैकड़ों की संख्या में विधायक निवास पहुंचे ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर चंद्रभूषण यदु के साथ त्रिलोचन ठाकरे, कृष्णा यदु व राजेश शहरे पर कार्यवाही की मांग करते हुये कहा कि रामपुर के 215 घर मरार समाज का है तथा 90 घरों में अन्य समाज के लोग निवासरत हैं. उक्त चारों लोगों के द्वारा मरार समाज के लोगोंं को माँ बहन की गंदी-गंदी गाली देकर औरतों के टांग खींच देने की धमकी देकर गांव में दहशत फैलाकर रखा है. मामले को लेकर ग्रामीण साल्हेवारा थाना भी गये थे लेकिन टीआई के द्वारा इनके विरूद्ध कार्यवाही नहीं की गई. ग्रामीणों की मांग को लेकर विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा ने आश्वासन दिया कि सरपंच ने अगर कोई गलती की है तो विधि सम्मत उसकी भरपाई तो करनी पड़ेगी और पंचायतवासियों की मांग के अनुरूप उसे पुन: सरपंच पद पर बहाल किया जायेगा वहीं विधायक प्रतिनिधि चंद्रभूषण यदु पर कार्यवाही करने की बात कही और गलती पाये जाने पर उसे पद से हटाने आश्वस्त किया. विधायक के आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुये.
ग्रामीणों की मांग के अनुरूप ग्राम पंचायत रामपुर के सरपंच की बहाली तथा प्रवक्ता चंद्रभूषण यदु पर संगठनात्मक कार्यवाही को लेकर चर्चा हुई है, जनमानस के अनुरूप ही आगे कार्यवाही की जायेगी.
यशोदा वर्मा, विधायक खैरागढ़