Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
धर्म

रामचरित मानस के साथ मारूटोलाकला में हुआ वार्षिक उत्सव का आयोजन

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. समीपस्थ ग्राम मारूटोलाकला में युवा संगठन शक्ति एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में 17 फरवरी को विद्यालययीन छात्र-छात्राओं का वार्षिकोत्सव एवं 18 फरवरी को रामचरित मानस सम्मेलन का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ गांव के वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा श्रीरामचन्द्र के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा कर की गई. इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला मारूटोलाकला के आलावा शासकीय प्राथमिक स्कूल खजरी, कांचरी, टेकापार कला, पिपरिया, मुहडबरी, गोलरिया एवं ग्राम मारूटोलाकला के मिडिल व हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोक पारंपरिक गीत नृत्य, सुआ, करमा, नाचा-गम्मत, पंथी, फाग गीत, देशभक्ति गीत, नाटक सहित जस झांकियों का रंगारंग कार्यक्रमों की नयनाभिराम प्रस्तुति छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई. 17 फरवरी की शाम 6 बजे से रामचरित मानस सम्मेलन का शुभारंभ हुआ. प्रथम मण्डली के रूप में राजीव लोचन मानस परिवार परतेवा राजिम की मण्डली ने शानदार प्रस्तुति दी. दूसरे दिन हरिओम मानस परिवार गोड़री राजनांदगांव, श्रीहर्षदीप मानस परिवार कोटरा छुईखदान एवं शिवशक्ति मानस परिवार मैनहर बुंदेली की मण्डली ने सुमधुर गीत संगीत से सराबोर कर श्रोताओं को रामकथा का रसपान कराया. कार्यक्रम को देखने सुनने के लिए श्रद्धालु श्रोताओं की भीड़ रही. दो दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक महदीप जंघेल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्य सनत साहू, रूपेंद्र दास मानिकपुरी, देवव्रत वर्मा, मदन गढ़ेवाल, शिवेंद्र, गोरेलाल वर्मा, राजकुमार वर्मा, सुरेश, संजू गढ़ेवाल, इंदु गढ़ेवाल, राकेश वर्मा, सागर, जित्तू, तरेंद्र, मिथलेश, अनिल वर्मा, अंकालु साहू, नरोत्तम निषाद, रामसाय साहू, घुरऊ साहू, प्रकाश, सियाराम गढ़ेवाल, कृष्णा गढ़ेवाल, सुरजीत साहू, सूरज निषाद, चंद्रेश साहू, सुदामा, बुधारू गढ़ेवाल, किशन साहू, कृपाल वर्मा, रामचंद साहू, विनोद वर्मा, नरेश वर्मा, गोपी सेन, पीलादास, दिनेश, देवेश वर्मा, तेजराम, यशवंत, सतीश, मन्नू, दीपक, जितेंद्र,
कुम्भलाल, सभी पंच गण, सरपंच एवं गांव के नवयुवक सहित ग्रामवासियों का सराहनीय सहयोग रहा है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page