रामकथा के समापन में भक्ति भजन सुनाने आयेंगे छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भजन गायक दिलीप षडंगी
भजन संध्या का होगा भक्तिमय आयोजन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. धर्मनगरी पांडादाह में चल रहें पांच दिवसीय सरस रामकथा के आयोजन के समापन अवसर पर प्रदेश के जस गीत सम्राट व सुप्रसिद्ध भजन गायक डॉ.दिलीप षडंगी भजन संध्या में अपनी भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति देंगे. ज्ञात हो कि भगवान जगन्नाथ की नगरी ग्राम पांडादाह में स्तिथ भगवान बलदेव मंदिर प्रांगण में देश की सुप्रसिद्ध कथा वाचिका साध्वी भक्तिप्रभा देवी के मुखारबिन्द से श्रीराम कथा का वाचन किया जा रहा है, जहां बड़ी संख्या में रामभक्त व धर्मप्रेमी राम भक्ति का रसास्वादन कर रहे हैं. आयोजन के संयोजक पं.मिहिर झा ने बताया कि राम कथा के समापन अवसर पर शुक्रवार 29 दिसंबर की रात्रि 8:00 भजन संध्या का भक्तिमय आयोजन रखा गया है जहाँ सुप्रसिद्ध भजन गायक व जसगीत सम्राट डॉ.दिलीप षडंगी अपनी भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति देंगे. धर्म प्रेमियों से आयोजन में उपस्थित की अपील की गई है. गौरतलब हैं कि बीते वर्ष रामकथा समागम के समापन अवसर पर पांडादाह जस गीत सुनाने पहुंचे डॉ.दिलीप षडंगी को सुनने विशाल जनसमूह उमड़ा था, बताया जा रहा हैं कि इस वर्ष भी श्रीराम कथा के समापन अवसर पर हजारों की संख्या में रामभक्त पांडादाह पहुंचेगे.