रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय में एक दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन व्याख्यान सम्पन्न

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ के राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा 10 जनवरी 2026 को एक दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वीरांगना अवंति बाई लोधी शासकीय महाविद्यालय छुईखदान की अतिथि व्याख्याता राजनीति शास्त्र डॉ. हुत्तेश्वरी साहू ने संविधान सभा विषय पर विस्तार से व्याख्यान प्रस्तुत किया। डॉ. साहू ने संविधान सभा की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि उसकी संरचना कार्यप्रणाली तथा भारतीय संविधान के निर्माण में उसकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। उन्होंने कहा कि संविधान सभा केवल संविधान निर्माण की संस्था नहीं थी बल्कि भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों की आधारशिला भी थी। कार्यक्रम में हिंदी विभाग के अतिथि व्याख्याता डॉ. उम्मेद चंदेल, राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष सुरेश कुमार आडवानी जेबीएस के सहायक प्राध्यापक यशवंत सोनी समाजशास्त्र विभाग की अतिथि व्याख्याता डॉ. पी.के. टांडिया सहित एम.ए. प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। व्याख्यान के अंत में डॉ. साहू ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ जिसे राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष सुरेश आडवानी ने व्यक्त किया।