
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में प्राचार्य डॉ. ओपी गुप्ता के मार्गदर्शन तथा आईक्यूएसी के निर्देशन में हिंदी एवं राजनीतिक शास्त्र विभाग द्वारा शोध प्रविधि विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. पूर्णिमा केलकर उपस्थित रहीं। उन्होंने शोध प्रविधि विषय को अत्यंत सरल एवं प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया जिससे विद्यार्थियों को शोध की मूल अवधारणाओं को समझने में विशेष सहायता मिली। डॉ. केलकर ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का सहजता से समाधान करते हुए विभिन्न विषयों में शोध की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला। उनके व्याख्यान को विद्यार्थियों ने ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी बताया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. ओपी गुप्ता, डॉ. जितेंद्र कुमार साखरे, सुरेश कुमार आडवाणी, डॉ. मेधावनी तुरे, डॉ. परमेश्वरी कुंभज टांडिया, कुलदीप राडेकर, दुर्वासा सिन्हा, अजय कुमार, सौम्या गुप्ता, मानिकचंद बंजारे, डॉ. उमेंद कुमार चंदेल सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. उमेंद कुमार चंदेल ने किया जबकि आभार प्रदर्शन राजनीतिक शास्त्र विभागाध्यक्ष सुरेश कुमार आडवाणी द्वारा किया गया।