राज्य स्तर पर जिले में मोतियाबिंद ऑपरेशन का बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड

सत्यमेव/न्यूज़ खैरागढ़. अंधत्व निवारण को लेकर जिले में मोतियाबिंद ऑपरेशन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना हैं। इस दिशा में अपने बेहतर कार्य और समर्पण से छत्तीसगढ़ में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले ने नई उपलब्धि प्राप्त की हैं। ज्ञात हो कि कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला अंधत्व नियन्त्रण समिति चन्द्रकांत वर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान मोतियाबिंद मुक्त राज्य के तहत प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.गणेश दास वैष्णव व डीपीएम श्रीमती सोनल ध्रुव के निर्देशानुसार जिला नोडल अधिकारी डॉ.पंकज वैष्णव, जिला सहनोडल अधिकारी श्रीमती दुर्गेश नंदिनी श्रीवास्तव एवं जिले के समस्त नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी टीम तथा समस्त बीएमओ चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, बीईटीओ, सुपरवाईजर, सीएचओ, आरएचओ, एएनएम, मितानीन व अन्य कार्यालयीन स्टॉफ के अथक प्रयास से मोतियाबिंद मुक्त जिला की ओर कदम बढ़ाते हुये यह कीर्तिमान स्थापित किया गया है।

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई ने शासन से प्राप्त आबंटित लक्ष्य के विरुद्ध 229% मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर ऐतिहासिक रिकार्ड दर्ज किया हैं जिसमें खैरागढ़ ब्लॉक प्रथम व छुईखदान ब्लॉक द्वितीय स्थान पर रहा हैं। जिले से अनुबंधित राजदीप मेमोरियल हॉस्पिटल खैरागढ़, क्रिश्चियन हॉस्पिटल व उदयाचल नेत्र चिकित्सालय राजनांदगांव का समुचित सहयोग व जनप्रतिनिधियों सहित जनहित में प्रचार प्रसार के लिए मीडिया के सराहनीय योगदान से यह सफ़लता हासिल हुई हैं। इस उपलब्धि पर कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा सहित जिले के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ.गणेश दास वैष्णव सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

Exit mobile version