राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के विजयी छात्रों का हुआ सम्मान
प्रतियोगिता में शा.जंगलपुर विद्यालय में अध्यनरत बालाजी अखाड़ा के बच्चों का रहा दबदबा
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जांजगीर-चांपा में 1 से 4 सितंबर तक आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स कुश्ती में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जंगलपुर के बालाजी अखाड़ा के बच्चों का दबदबा रहा। कुश्ती में जंगलपुर के 6 बच्चों ने भाग लिया था जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जंगलपुर के दो बच्चे दिवाकर विश्वकर्मा ने 65 किलोग्राम कुश्ती में गोल्ड व बालक शुभम जंघेल ने 63 किलोग्राम ग्रीको रोमन कुश्ती में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। दोनों बच्चें ग्राम ठंढार के रहने वाले हैं जो अपने कोच मोरध्वज जंघेल एवं जंगलपुर स्कूल की पीटीआई मैडम रोशनी रावटे के नेतृत्व में कुश्ती में भाग लिये थे। इन दोनों बच्चों ने जंगलपुर स्कूल सहित जिले का नाम रोशन किया है जिसके लिए समस्त ग्रामवासियों एवं उनके पालकों ने खुशी जाहिर की। उक्त छात्रों का सम्मान प्राचार्य सीताराम पाल सहित स्टाफ द्वारा फूल माला पहनाकर किया गया। इस अवसर पर उत्तम साहू, चन्दराम साहू, निधि वर्मा, रोशनी रावटे, शिखा ठाकुर, स्वाति ताम्रकार, निक्की शिवहरे व चंदू जंघेल सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।