KCG
राज्य युवा महोत्सव में शिक्षिका सपना सिंह निर्णायक के लिये चयनित
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 12 से 14 जनवरी तक आयोजित राज्य युवा महोत्सव में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रेवाड़ीह की शिक्षिका एवं प्रसिद्ध लोक गायिका श्रीमती सपना सिंह लोक गायन प्रतियोगिता में निर्णायक के लिए चयनित हुई हैं।
बता दे कि 4 वर्ष की आयु से ही सपना ने अपने नाना स्व.जीपी रजक के निर्देशन में लोक कला की बारीकियां सिखी साथ ही राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती रजनी रजक के साथ वें लोक गाथा ढोला मारू के गायन में भी पारंगत हैं। उन्होंने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़़ से क्लासिकल म्यूजिक में एमए की शिक्षा ग्रहण की है। वें एक हजार से अधिक मंचीय प्रस्तुति दे चुकी हैं।