राज्य के युवाओं को बड़ी सौगात देने की तैयारी में छत्तीसगढ़ सरकार

सत्यमेव न्यूज़/रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के युवाओं को बड़ी सौगात देने की तैयारी में हैं। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने योजना के संबंध में विधिवत जानकारी दी हैं। जानकारी अनुसार युवाओं के दिमाग में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए अगर किसी तरह का विचार आता है तो छत्तीसगढ़ सरकार उसके विचार को सुनेगी और उसे बढ़ावा देने के लिए फंड भी जारी करेगी। उपमुख्यमंत्री सीएम विजय शर्मा ने बताया कि नवंबर महीने में रायपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में इसका शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए गुजरात के साथ एमओयू भी साइन किया गया है शर्मा ने कहा कि “आई-हब छत्तीसगढ़ का निर्माण आई-हब गुजरात की तर्ज पर किया जा रहा है। आई-हब छत्तीसगढ़ ने इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए आई-हब गुजरात के साथ एमओयू साइन किया है। यह एक ऐसा मंच साबित होगा जो राज्य के युवाओं के विचारों को सुनेगा और अगर विचार योग्य लगता है तो उसे मंजूरी दी जाएगी और इसके लिए फंड या डोनेशन की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि नवंबर में इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर में इसका शुभारंभ किया जाएगा।” नवंबर में रायपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में आई हब छत्तीसगढ़ की शुरुआत होने जा रही है। आई हब छत्तीसगढ़ से किसी भी उम्र के लोग अपना आइडिया शेयर कर सकते हैं। आइडिया पसंद आने पर सरकार युवाओं के लिए फंड की भी व्यवस्था करेगी।

Exit mobile version