राज्योत्सव पर डाईट में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान खैरागढ़ में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर प्राचार्य श्रीमती तारिणी सिंह के मार्गदर्शन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम की शुरूआत डीएलएड द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापक व चित्रकार पूनमचंद के द्वारा निर्मित छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र का अनावरण कर किया गया. इसके पश्चात छात्र अध्यापकों ने छत्तीसगढ़ी लोक कला और संस्कृति पर आधारित गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी. उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम डीएलएड द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिका आरती तोड़े एवं पद्मिनी जोशी के निर्देशन में 3 समूहों में तैयार किया गया था. इस अवसर पर दो दिवसीय शैक्षिक सहायक शिक्षण सामग्री निर्माण कार्यशाला का आयोजन भी किया गया.
विषय प्रभारी शिक्षकों के निर्देशन में छात्राध्यापकों को समूह में बांटकर कक्षा, विषयवस्तु और प्रकरण के अनुसार टी.एल.एम निर्माण करने का कार्य सौंपा गया था. उनके द्वारा टी.एल.एम कबाड़ से जुगाड़ और लो-कास्ट नो-कास्ट के थीम पर तैयार किया गया. संस्था प्राचार्य तारिणी सिंह, सुनील शर्मा, डॉ.मकसूद, डॉ.मोनिका सिंह, डॉ.रचना दत्त, केके वर्मा, रोमेश जंघेल व क्रांति चंद्राकर ने सामग्री निर्माण कार्यशाला का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस अवसर पर डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापकों ने सहभागिता की और संस्थान के स्टॉफ उपस्थित हुये. कार्यक्रम का संचालन डॉ.मकसूद ने किया.