राज्यपाल के गोद ग्राम सोनपुरी में वृहद निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य शिविर में 469 ग्रामीणों को मिला लाभ

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। राज्यपाल के गोद ग्राम सोनपुरी खैरागढ़ में जिला प्रशासन, जिला भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य एवं कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में ग्रामीणों को कैंसर स्क्रीनिंग, अस्थि रोग, दंत रोग, नेत्र रोग, त्वचा रोग, जनरल मेडिसिन तथा आयुष चिकित्सा से संबंधित निःशुल्क जांच एवं विशेषज्ञ परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई। विशेष रूप से कैंसर जांच के लिये बालको कैंसर सेंटर, रायपुर से पहुंचे ऑनको सर्जन डॉ.श्रवण नाडकरणी, डॉ.हेमलता, विजेंद्र एवं उनकी टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन के माध्यम से महिलाओं के लिए स्तन कैंसर की कम्प्यूटरीकृत मैमोग्राफी, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर हेतु पैप स्मीयर जांच तथा मुख कैंसर की बायोप्सी जांच की सुविधा दी गई। इस दौरान कुल 226 महिलाओं की स्तन कैंसर स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से 13 महिलाओं की एडवांस मैमोग्राफी की गई। वहीं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जांच के बाद 9 महिलाओं का पैप स्मीयर परीक्षण किया गया जिनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे आवश्यक उपचार एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आशीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर ग्राम सरपंच श्रीमती सीमा गुणेश वर्मा, पंचगण एवं राज्य भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के राज्य प्रबंध मंडल सदस्य बिसेसर दास साहू की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुआ। ग्राम सोनपुरी, दुल्लापुर एवं आसपास के क्षेत्रों से कुल 469 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सकीय परामर्श का लाभ लिया। स्वास्थ्य आंकड़ों के अनुसार, शिविर में 244 मरीजों ने एलोपैथी एवं 225 मरीजों ने आयुष चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। अस्थि रोग के 41, दंत रोग के 15, नेत्र जांच के 37, त्वचा रोग के 25 मरीजों की जांच की गई। इसके अतिरिक्त 35 लोगों का हीमोग्लोबिन परीक्षण एवं 16 लोगों की सिकलिंग जांच की गई जिसमें 2 मरीज सिकलिंग पॉजिटिव पाए गए। नेत्र जांच के पश्चात एक जरूरतमंद मरीज को निःशुल्क चश्मा भी वितरित किया गया। शिविर के सफल आयोजन में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.विवेक बिसेन, डीपीएम सोनल ध्रुव, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक आकाश कुमार तंबोली के मार्गदर्शन में आर.एम.ए. श्रीमती मृदुला यादव सिद्दकी, आर.एच.ओ. सनत कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार अतरिया की टीम, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.बोधन परते, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.अनम फातिमा, डॉ.प्रसन्न कुमार प्रधान, डॉ.श्रुति जैन, डॉ.रणजीत सिंह देशमुख, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, मितानिनों सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। ग्रामीणों की सुविधा के लिये आसपास के गांवों से मरीजों के परिवहन की भी समुचित व्यवस्था की गई थी। इस वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता सुनिश्चित हुई वहीं कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की समय रहते पहचान एवं रोकथाम की दिशा में यह पहल जनस्वास्थ्य को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।