राजनांदगांव में जिला पंचायत सदस्यों की बैठक आहूत
खैरागढ़ विधानसभा के विकास को लेकर हुई चर्चा
सत्यमेव न्यूज़/राजनांदगांव. जिला पंचायत राजनांदगांव में सहकारिता-उद्योग समिति तथा स्वास्थ्य, स्वच् छता व खनिज समिति की बैठक संपन्न हुई. सहकारिता और उद्योग समिति के सभापति विप्लव साहू तथा स्वच् छता, स्वास्थ्य व खनिज समिति के सभापति इंदुमती साहू की अध्यक्षता और ललिता कंवर की सदस्यता में बैठक आयोजित की गई. उपस्थित अधिकारियों ने बैठक से पहले पालन-प्रतिवेदन पर चर्चा की जिसमें पूर्व बैठक में चंदैनी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में प्रसव कक्ष की सुविधा पर कोई काम नहीं होने को लेकर सभापति इंदुमती साहू द्वारा नाराजगी जताई गई और समय सीमा में कार्य करने के निर्देश दिये. खाद्य विभाग, जिला प्रौद्योगिकी केंद्र वनस्पति विभाग व अंत्यव्यवसायी विभाग ने अपने विभागों की जानकारी दी. बैठक में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से 2019 से तीनों जिले में उन मृतक शेयरधारक किसानों की सूची अगली बैठक में रखने के निर्देश दिये. भूलाटोला, अमलीडीह सोसाइटी नियमित प्रबंधक नियुक्ति देने और सभी बैंकों के साथ समितियों में सुविधा को बढ़ाते हुये खाद-बीज की समुचित और लेनदेन व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये.
समिति के जिन विभागों के अधिकारी उपस्थित नहीं थे उनको जिला पंचायत सीईओ द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करने का प्रस्ताव विभाग के सचिव को दिया गया. स्वच् छता, स्वास्थ्य एवं खनिज समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने अपना पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया लेकिन पिछली बार की बैठक का प्रस्ताव कार्रवाही पूर्ण नहीं होने पर विभाग को ताकत दी गई और चंदैनी उप-स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में प्रसव कक्ष की मांग समय पर पूरी किये जाने को लेकर विभाग को आगामी बैठक में इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये गये. गातापार जंगल में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बदलने के लिये राज् य सरकार को प्रस्ताव भेजे जाने पर सहमति बनी. मोहला-मानपुर-चौकी जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र में स्टाफ की कमी दूर करने राज् य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया.