राघवेंद्र को मिला मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षादूत सम्मान

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिला स्तरीय उल्लास नवभारत एवं मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मदराकुही में छुईखदान विकासखंड के शासकीय प्रा.शाला चोरलाडीह में पदस्थ शिक्षक राघवेंद्र कुमार वर्मा को मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकार शिक्षादूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राघवेंद्र को यह पुरस्कार अपने शाला में किए गए उत्कृष्ट शैक्षिक कार्य व ग्राम पंचायत चोरलाडीह में साक्षरता रैली, पौधारोपण कार्यक्रम, नशा मुक्ति रैली, ग्राम पंचायत में होने वाले सभी गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये व नवोदय एवं प्रयास विद्यालय के लिए निःशुल्क मार्गदर्शन कोचिंग क्लास में आठ बच्चों का चयन कराने के लिये यह पुरस्कार दिया गया है। शिक्षक के इस उपलब्धि के लिये जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, खैरागढ़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी नीलम राजपूत, छुईखदान विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र डडसेना व सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी गिरेंद्र सुधाकर ने उन्हें बधाई एवं शुभकामना देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की है।