KCG
रसोईया संघ का तीन दिवसीय धरना आज से शुरू

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छत्तीसगढ़ स्कूल मध्याह्न भोजन रसोईया संघ का तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन 28 जुलाई से जिला मुख्यालय में शुरू होगा। संघ के केसीजी जिलाध्यक्ष टीकम कोठले ने बताया कि मानदेय में 50% वृद्धि, सेवा स्थायीत्व, संविदा कर्मियों जैसे दर्जे और सामाजिक सुरक्षा की मांग को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान मध्याह्न भोजन योजना का संचालन प्रभावित रहेगा। संघ ने चेतावनी दी है कि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।