रन फॉर यूनिटी- भीड़ बढ़ाने स्कूली छात्र-छात्राओं को दौड़ाया

खैरागढ़ में फीका रहा सद्भावना दौड़ का आयोजन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. देश के पहले गृह मंत्री सरकार वल्लभ भाई पटेल के जन्म जयंती अवसर पर प्रति वर्ष मनाये जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सद्भावना दौड़ (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन खैरागढ़ में बेहद फीका रहा. दरअसल राज् योत्सव के एक दिन पूर्व सोमवार 31 अक्टूबर की सुबह आयोजित सद्भावना दौड़ को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी महज थोथी रही. सुबह कलेक्टर की मौजूदगी में सद्भावना दौड़ का आयोजन तो किया गया लेकिन आयोजन में कलेक्टर के साथ शिक्षा विभाग और राजस्व विभाग का अमला ही सडक़ पर रन फॉर यूनिटी के लिये दौड़ता-भागता दिखा.

आयोजन को सफल बनाने जिला अधिकारियों की नाराजगी के बाद शिक्षा विभाग ने सुबह पाली में लगने वाले स्कूली बच्चों को फतेह मैदान बुलवाकर दौड़ाया और किसी तरह अपनी इज्जत बचाने की कोशिश की वहीं हर बार की तरह देश सेवा के लिये प्रयासतर ड्रीम्स एकादमी के प्रशिक्षु युवाओं ने आयोजन में पहुंचकर जिला प्रशासन की नाक बचाई. ऐसे में जिला प्रशासन की तैयारियों को लेकर मीडिया में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं और बताया यह भी जा रहा है कि आयोजन को लेकर पहले से जिला प्रशासन मुस्तैद नहीं था, आनन-फानन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सद्भावना दौड़ के लिये काम पर लगाया गया. नतीजतन राष्ट्रीय एकता व सद्भावना के लिये आयोजित उक्त महत्वपूर्ण आयोजन असफल रहा.