Advertisement
KCG

रचनात्मक कार्यक्रमों के साथ जिला पेंशनर संघ का दीवाली मिलन समारोह आयोजित

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. दाऊचौरा स्थित पेंशनर भवन में जिला पेंशनर संघ द्वारा दीवाली मिलन का आयोजन संपन्न हुआ जहां रचनात्मक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। वरिष्ठ साहित्यकार जीवन यदु के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पेंशनर संघ के अध्यक्ष बसंत यदु ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ माखनलाल भीमटे के सुमधुर स्वर में प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष बसंत यदु ने पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण के लिए संघ द्वारा की गई कार्रवाई की विस्तार से जानकारी दी। श्री यदु ने बताया कि संघ द्वारा विगत एक वर्ष में पेंशनरों की 335 छोटी बड़ी समस्याओं के निराकरण में सहयोग प्रदान कर वरिष्ठजनों अथवा उनके परिजनों को उनके दावे का भुगतान कराया गया है। श्री यदु ने बताया कि हमारे जिले के संघ की गतिविधियों एवं कार्य से प्रभावित होकर अन्य जिले के पेंशनर भी अपने प्रकरणों के निराकरण में सहयोग के लिए संपर्क करते हैं। इस मौके पर उपस्थित रचनाकार विनय शरण सिंह ने अपनी ‘आजादी के पचहत्तर साल’ और ‘मध्याह्न भोजन अउ गाँव के कुकुर’ जैसी हास्य व्यंग्य से ओतप्रोत रचना सुनाकर उपस्थित जनों का भरपूर मनोरंजन किया वहीं सेवानिवृत प्राचार्य डॉ.साधना अग्रवाल ने पर्यावरण चेतना पर अपनी बहुआयामी रचना का पाठ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.जीवन यदु ने छग में दीवाली के अवसर पर राउत नाच के साथ गाये जाने वाले दोहों की अर्थ व्यंजना पर विस्तार से चर्चा की। श्री यदु ने कहा कि इतिहास के बदलते क्रम के साथ इन दोहों की व्यंजना भी बदलती हुई दिखाई देती है। समारोह को वरिष्ठ पेंशनर सुश्री बिलकिस लकरकुट्टा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पेंशनर दयाराम निर्मलकर ने किया। आयोजन को सफल बनाने में संघ के सक्रिय पेंशनर रविंद्र अग्रवाल, रविंद्र कर्महे, प्रेमलाल कर्ष, जीवन आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। आयोजन में पेंशनर संघ छुईखदान के अध्यक्ष सुरेश कुमार महोबिया, डॉ.प्रशांत झा, साहित्यकार बालकृष्ण गुप्ता, समाजसेवी मंशाराम सिमकर सहित संघ के पेशनर उपस्थित थे।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page