रक्षाबंधन से पहले खैरागढ़ की बहनों का देश के वीर जवानों के लिये छलका प्रेम

सीमाओं पर तैनात सैनिकों के लिए भेजीं गई राखियां
भूतपूर्व सैनिकों को बहनों ने बांधी राखी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रक्षाबंधन के पावन अवसर पर खैरागढ़ नगर देशभक्ति और भावनाओं से सराबोर हो उठा जब यहां की बहनों ने सीमाओं पर तैनात देश के वीर सैनिकों के लिए प्रेम और सम्मान से लिपटी अपनी आत्मीय राखियां भेजीं। सियाचिन, लद्दाख और अन्य दुर्गम सीमावर्ती इलाकों में डटे देश के वीर जवानों के लिए तैयार की गई इन राखियों में बहनों का अपार स्नेह, आशीर्वाद और सुरक्षा की कामना समाहित दिखी। इस विशेष पहल में खैरागढ़ की महिलाओं, स्कूली छात्राओं, शिक्षकों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने एकत्र होकर भूतपूर्व सैनिकों को राखी बांधी और उनके योगदान के प्रति आभार जताया। इसके बाद सभी ने अपनी-अपनी राखियों को सुसज्जित लिफाफों में पैक कर सैनिक काफिले को सौंपा जो उन्हें सीधे सीमाओं पर तैनात जवानों तक पहुंचाएगा। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण में उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। यह आयोजन न सिर्फ भावनात्मक रूप से प्रेरक था बल्कि अगली पीढ़ी को सैनिकों के प्रति सम्मान और कर्तव्य का बोध कराने वाला भी रहा। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नंद गिरिजा चंद्राकर, भाजपा नेता घम्मन साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष बिशेषर साहू, पार्षदगण देवीन कोठले, रूपेश रजक, सुमित टंडिया, दिलीप राजपूत, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोरेलाल, मंडल महामंत्री महेश गिरी गोस्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा अधिकारी डॉ.दुर्गेश नंदिनी श्रीवास्तव और कायस्थ समाज की प्रतिनिधि नूपुर श्रीवास्तव प्रमुख रूप से मौजूद रहे। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्राकर ने इस आयोजन को देश सेवा के प्रति भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक बताया और युवाओं को सेना के प्रति जागरूकता व सम्मान के लिए ऐसे आयोजनों की सराहना की।