Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
Uncategorized

रक्षाबंधन की तैयारी में खैरागढ़ रंगा उत्साह में, बाजारों में छाई राखियों की बहार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. भाई-बहन के पवित्र प्रेम और स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व इस वर्ष आने वाले शनिवार 9 अगस्त को उल्लास और उमंग के साथ मनाया जाएगा। पर्व को लेकर संगीत नगरी खैरागढ़ में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। बता दे कि रक्षाबंधन केवल एक पर्व नहीं बल्कि भाई-बहन के सशक्त प्रेम का एक अमर प्रतीक है। खैरागढ़ में इस बार यह पर्व परंपरा, आधुनिकता और उल्लास के साथ मनाए जाने को तैयार है। बाजारों की रौनक और लोगों का उत्साह यह दर्शाता है कि रिश्तों की डोर जितनी मजबूत होगी, समाज उतना ही सुंदर और सशक्त बनेगा। नगर के विभिन्न व्यावसायिक स्थलों एवं बाजारों में रक्षाबंधन पर्व को लेकर रौनक चरम पर है। बहनों की चहल-पहल से गलियाँ गुलजार हैं और राखियों की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। रंग-बिरंगी और आकर्षक डिज़ाइनों वाली राखियों ने दुकानों की शोभा बढ़ा दी है।

राखी बांधने शुभ मुहूर्त को लेकर लोग असमंजस में है, पंडित-पुरोहितों के अनुसार इस बार रक्षाबंधन के दिन भद्रा नक्षत्र का प्रभाव रहेगा इसलिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त प्रातः 4:22 से 5:05 बजे तक और इसके अतिरिक्त अमृतकाल और विजय मुहूर्त दोपहर में उपलब्ध रहेंगे जिनमें भी राखी बांधना शुभ माना गया है।

त्योहार को लेकर नगर के प्रमुख बाजार यथा गोल बाजार, राजीव चौक इतवारी बाजार, टेम्पो स्टैंड चौक, दाऊचौरा, बख्शी मार्ग और नया बस स्टैंड क्षेत्र में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है। दुकानदारों ने पारंपरिक राखियों के साथ-साथ डिज़ाइनर, स्टोनवर्क, ट्रेंडी और कार्टून राखियों की विशाल रेंज सजा रखी है। बहनें अपने भाइयों के लिए राखी और उपहारों की खरीदारी में जुटी हैं।

बच्चों के लिए छोटा भीम, डोरेमोन, स्पाइडरमैन और फ्रोज़न थीम वाली राखियों की विशेष मांग है वहीं युवतियाँ मॉडर्न और कस्टमाइज्ड राखियों की ओर आकर्षित हो रही हैं साथ ही युवाओं एवं बुजुर्गों के लिए भी अलग-अलग रंग एवं डिजाइन की राखियां बाजार में इस बार धूम मचा रही है।

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इस बार बाजारों में ग्राहकी में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है। पिछले वर्षों की तुलना में इस बार रक्षाबंधन से पहले ही बिक्री में सुधार हुआ है। मिठाई विक्रेताओं के अनुसार इस बार गुलाब जामुन, केसर बर्फी, ड्रायफ्रूट लड्डू और चॉकलेट हम्पर्स की मांग अधिक है। कई दुकानों पर रक्षाबंधन स्पेशल गिफ्ट पैक्स भी तैयार किए गए हैं जिनमें मिठाई, राखी और उपहार शामिल हैं वहीं इस साल रक्षा पर्व पर सर्राफा व्यवसाय भी उम्दा रहेगा ऐसी उम्मीद है।

रक्षाबंधन पर भाई-बहन एक-दूसरे के लिए केवल राखी और मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं करते बल्कि स्नेह, सुरक्षा और साथ निभाने का वादा भी करते हैं। इस बार पर्व में परंपरा के साथ-साथ डिजिटल गिफ्टिंग, ऑनलाइन राखी भेजने और वीडियो कॉल पर राखी बांधने की प्रवृत्ति भी देखी जा रही है खासकर उन बहनों के बीच जो शहर या देश से दूर हैं। भीड़-भाड़ को देखते हुए नगर प्रशासन और पुलिस विभाग ने प्रमुख बाज़ारों में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। सड़कों पर अस्थायी ट्रैफिक डाइवर्जन और पार्किंग व्यवस्था की गई है ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page