युवा संकल्प समारोह को लेकर युकां ने किया प्रत्रवार्ता का आयोजन

21 नवंबर को रायपुर में होगा समारोह
जिले से 1200 युवा हो सकते है शामिल
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. रायपुर के इंडोर स्टेडियम में 21 नवंबर को आयोजित भारत जोड़ो युवा संकल्प समारोह के समर्थन को लेकर जिला युवा कांग्रेस के द्वारा पत्रवार्ता का आयोजन किया गया. पत्रवार्ता में मुख्य रूप से जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के जिला युकां अध्यक्ष गुलशन तिवारी, एनसीडब्ल्यूसी प्रदेश अध्यक्ष व युकां के जिला उपाध्यक्ष नदीम मेमन, उपाध्यक्ष यतेन्द्रजीत सिंह, प्रदेश महासचिव अनिमेश सिंह, जिला महासचिवद्वय नित्यशरण सिंह व सोनू ढीमर, मोहसिन खान, चंद्रकांत बिदानी, शुभम चंद्राकर, विश्वजीत सिंह, मनोहर सेन, खुमेश रजक व भूपेन्द्र वर्मा उपस्थित थे वहीं युवा कांग्रेस के उत्साहवर्धन के लिये कांग्रेस नेता रंजीत चंदेल भी विशेषतौर पर उपस्थित थे. इस दौरान युवा कांग्रेसियों ने बताया कि रायपुर के इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

कार्यक्रम में शामिल होने केसीजी जिले से 500 युवाओं का लक्ष्य बनाया गया था लेकिन युकां के पदाधिकारियों की मेहनत से वर्तमान में 12 सौ युवा कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर जायेंगे. प्रदेश के सभी जिलों में 19 नवंबर तक पदयात्रा चलेगा जिसके बाद 20 नवंबर को सभी युवा रायपुर पहुंचेंगे जिसके बाद 21 को कार्यक्रम के समापन पश्चात देश में आगे बढ़ेंगे. जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने बताया कि बढ़ती महंगाई के विरोध में केसीजी जिले में 12 नवंबर से भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत की गई है जिसमें ग्रामीणों सहित विशेषकर युवाओं का समर्थन मिल रहा है धीरे-धीरे युवा यात्रा में शामिल हो रहे हैं. पार्टी में गुटबाजी को लेकर श्री तिवारी ने बताया कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है, कांग्रेस पार्टी में लोकतांत्रिक तरीके से संगठन का चुनाव होता है जिसमें युकां चुनाव में हारे हुये प्रत्याशी को भी पद प्रदान किया जाता है. नदीम मेमन ने बताया कि सभी युवा एक हैं और सभी पार्टी के काम करते हैं न की किसी व्यक्ति विशेष के लिये.