मोबाईल दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से पांच नग मोबाईल बरामद
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. मोबाईल दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी अनुसार 12 सितंबर को आदिनाथ मोबाइल दुकान के संचालक हर्ष यादव पिता स्व.दिनेश यादव उम्र 18 साल निवासी नया टिकरापारा खैरागढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 सितंबर की सुबह 7 बजे निक्कू जैन फोन कर उसे बताया कि उसके दुकान के शटर का एक हिस्सा मुड़ा हुआ है। हर्ष ने दुकान पहुंचकर देखा कि 5 अलग-अलग कंपनी का मोबाईल किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में धारा 331(4), 305, 3(5) भान्यासं पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खैरागढ़ अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना एवं साइबर की संयुक्त टीम अज्ञात चोरों की पतासाजी में लगाई गई। लगातार प्रयास के चलते 8 दिसंबर को संदेही ईश्वर यादव पिता शेखर यादव उम्र 22 साल निवासी भाठापारा छुईखदान एवं गोल्डी उर्फ मोहन मंडावी पिता खुशाल मंडावी उम्र 24 साल निवासी कण्डरापारा वार्ड नं.03 छुईखदान की संलिप्तता प्रकरण में होने की सूचना पर टीम द्वारा दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी ईश्वर यादव के कब्जे से चोरी का एक आईटेल कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल, एक नग कीपेड मोबाईल एवं आरोपी गोल्डी उर्फ मोहन मंडावी के कब्जे से ओप्पो कंपनी के काले रंग की मोबाईल एवं समसंग कंपनी के कीपेड मोबाईल को जप्त किया गया और दोनों आरोपीयों गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में सउनि प्रकाश सोनी, प्रधान आरक्षक कमलेश श्रीवास्तव, शिवलाल वर्मा, आरक्षक जयपाल, चन्द्र विजय, कमलेश कोर्राम, प्रमोद साहू, अनिल नाथ योगी, शैलेंद्र पटेल व विजय का सराहनीय योगदान रहा।