मोदी जी की सोच है कि वो जितना पैसा आम जनता के लिये भेजे वो पूरा उनके हित में खर्च हो- घम्मन साहू
देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री की सोच है कि सभी वर्ग का बेहतर उत्थान हो- घम्मन
गातापार जंगल में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन
केन्द्र व राज्य सरकार की योजना का लाभ लेने ग्रामीणों को किया प्रेरित
सत्यमेव न्यूज /खैरागढ़. देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री की सोच है कि सभी वर्ग का बेहतर उत्थान हो और पीएम नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम छोर के व्यक्ति तक को प्राप्त हों, उक्त बातें केसीजी भाजपा जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू ने वनांचल में स्थित ग्राम पंचायत गातापार जंगल में प्रधानमंत्री मोदी की खूबसूरत योजना विकसित भारत संकल्प यात्रा में गुरुवार 18 जनवरी को मुख्य अतिथि की आसंदी से कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में पांडादाह मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिन्हा, महामंत्री गोरेलाल वर्मा, संतोष कर्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ.बिसेशर साहू, बरगांव नवागांव सरपंच कृष्णा वर्मा, लक्षणा सरपंच प्रतिमा कमलेश जंघेल, पूर्व सरपंच टामिन बाई सिन्हा, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद वर्मा, उप सरपंच सूर्या झा, सचिव खेलन मंडावी, श्याम सिंह, मानिक यदु व कृषि विभाग से श्री पाल सहित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य ममता अग्रवाल व शिक्षिका रेणु मालवीय एवं बड़ी संख्या में पंचगण, स्कूली छात्र-छात्रा एवं ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात स्कूली छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में खूबसूरत स्वागत गीत की प्रस्तुति दी. गौरतलब है कि जिला केसीजी भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू लगातार विकसित भारत संकल्प यात्रा में निरंतर पहुंचकर वहां पर केन्द्र व राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजना का लाभ लेने ग्रामीणों को प्रेरित भी कर रहे है. जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत गातापार जंगल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ व जानकारी देने के उद्देश्य से निकाली गई “हमारा संकल्प विकसित भारत” शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अब तक साढ़े 9 साल के अपने कार्यकाल में सर्व वर्ग के हित में अभूतपूर्व कार्य किये है. उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के इस कार्यक्रम की शुरुवात 15 नवंबर को अमर शहीद बिरसा मुंडा जी की जयंती से की गई थी. घम्मन साहू ने कहा कि मोदी जी की सोच है कि मैं जितना पैसा आम जनता के लिये भेजू वो पूरा उनके हित में खर्च हो इसलिये
पूरे भारत देश में प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया है और उन्होंने बताया कि अब छ.ग. में हमारी सरकार बन गई है इसलिए छत्तीसगढ़ की माता बहनों को भी महतारी वंदन योजना के तहत 12 हजार रूपये सालाना मिलेगा वही उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से हम लोग चाहते है कि गांव के अंतिम छोर के व्यक्ति तक को पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजना का आसानी से लाभ मिले. अंत में ग्रामीणों से आह्वान करते हुए श्री साहू ने कहा कि पीएम मोदी जी की योजनाओं का लाभ सभी को प्राप्त हों और किसी को भी योजना से वंचित न होना पड़े इसी वजह से ही आपके गांव में सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पहुंचकर योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे है जिसका बेहतर लाभ भी आप लोगों को प्राप्त हो रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने कहा कि भारत सरकार की सोच के अनुरूप हमें विकसित भारत बनाना है जबकि भारत देश में आज भी 80 करोड़ परिवार गरीबी रेखा के अंतर्गत आते है जिन्हें फ्री चावल दिया जाता है और इसलिये इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के जीवन में परिवर्तन करना है और भारत सरकार लोगो को सही दिशा देकर बेहतर जीवन देना चाहती है. कार्यक्रम में ग्रामीणों को पांडादाह मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिन्हा, महामंत्री गोरेलाल वर्मा व डॉ. बिशेसर साहू ने भी संबोधित किया.इस दौरान समस्त विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने आम जनता के हित में अपने-अपने विभाग द्वारा लागू जनकल्याणकारी योजनाओं एवं बेहतर कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इस दौरान मुख्य अतिथि घम्मन साहू व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विप्लव साहू ने गांव की महिला मनीषा धुर्वे व हेमिन मरावी की गोद भराई की रस्म भी अदा की वही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या समस्त विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे.