मोटर साइकिल में खाद लेकर जा रहा था बुजुर्ग, पेड़ में टकराने से हुई मौत
लांजी अंतरराज्यीय मार्ग में पांडादाह के पास हुई दुर्घटना
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. मोटर साइकिल में खाद लेकर जा रहे बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। घटना रविवार की शाम 7:00 बजे की बताई जा रही है जब ग्राम चांदगढ़ी निवासी बरातू पटेल पिता भगोली उम्र 54 साल खाद बीज लेने खैरागढ़ आया हुआ था और खरीदी कर वापस अपने गांव चांदगढ़ी वापस जा रहा था तभी खैरागढ़ से लांजी अंतरराज्यीय मार्ग में ग्राम पांडादाह के पास झोरा-झोरी इलाके में वह अपनी मोटर साइकिल सहित एक पेड़ से टकरा गया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ने हेलमेट नहीं पहना था जिसके कारण दुर्घटना में बुजुर्ग के सर और कान में गंभीर चोटे आई थी, उपचार के लिए सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया जहां उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया। सोमवार की सुबह है पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है वहीं पुलिस ने पंचनामा तैयार कर दुर्घटना मामले को जांच में लिया है।