मॉडल ग्राम पंचायत और रीपा को क्रियाशील करने कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये निर्देश

राजस्व विभाग को क्षति हुई फसलों का सर्वे करने आदेश जारी
केसीजी के हॉट-बाजार में माइक्रो-एटीएम से मिलेगा पैसा
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला कार्यालय के सभागार में कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर ने सर्वविभाग के अधिकारियों की समय-सीमा की बैठक ली जहां सर्वप्रथम मॉडल ग्राम पंचायत और रीपा की तैयारी की विस्तृत समीक्षा की गई. कलेक्टर ने लोगों की सुविधा के लिये हाट-बाजार में माइक्रो-एटीएम से पैसा निकालने और गांव-गांव के लोकसेवा केंद्र में आयुष्मान कार्ड बनाने पहल करने निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राहत के लिये बेमौसम बरसात से क्षति हुई फसल का सर्वे कार्य शीघ्र करें. कलेक्टर ने विशेष जोर देते हुए कहा कि जिले के विभिन्न भागों में विगत दिनों हुई बेमौसम बारिश से चना, गेहूँ सहित अन्य रबी फसलों को नुकसान होने की आशंका है. राजस्व विभाग के तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी बेमौसम बरसात से क्षति हुई फसल का सर्वे कार्य शीघ्र करें ताकि राहत के रूप में प्रभावित कृषकों को बीमा कंपनी से मुआवजा मिल सके.
हाट-बाजार में माइक्रो-एटीएम से मिलेगा पैसा
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि केसीजी जिले के प्रमुख हाट-बाजारों में सहकारी बैंक आदि से संबंधित पहल करे ताकि किसान-मजदूरों को साप्ताहिक आवश्यकता की रकम माइक्रो-एटीएम से मिल सके और उन्हें बैंक तक जाने में असुविधा न हो साथ ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत आपके द्वार आयुष्मान अभियान के चतुर्थ चरण अंतर्गत जिले में राशन कार्ड धारियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन का कार्य किया जाना है. कलेक्टर ने जिलेवासियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कोई भी हितग्राही आयुष्मान कार्ड से वंचित ना रहे, शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए गांव के लोकसेवा केंद्र में ही सुविधा उपलब्ध कराने निर्देश दिए.
बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिये मरम्मत कार्य 15 दिवस में पूर्ण करे विभाग
कलेक्टर ने छग राज् य विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिया कि जिले में बिजली की आपूर्ति निर्बाध रुप से होनी चाहिए, सभी विद्युत लाइन्स का मरम्मत कार्य 15 दिवस के भीतर पूर्ण करें. जिले के सभी मॉडल ग्राम पंचायतों के मूलभूत सुविधाओं की आपूर्ति में कोई कमी नहीं होनी चाहिए, सर्वसंबंधित विभाग को मॉडल ग्राम पंचायत और रीपा की तैयारी तत्परता के साथ करने निर्देश दिए. इसी तरह मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत जिले के मरम्मत योग्य शाला भवनों की जानकारी तैयार कर प्रस्ताव शीघ्र शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए. उन्होंने शाला भवनों के मरम्मत कार्य का अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों द्वारा सत्त निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा बैठक में स्कूली बच्चों का जाति, निवास प्रमाण-पत्र जारी करने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत खाद्यान्न का वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि का भुगतान समय पर करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग से समेकित बाल विकास सेवा योजना के अंतर्गत शून्य से छ: वर्ष आयु तक के बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य स्थिति में सुधार लाने, शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर में कमी लाने, कुपोषण को दूर करने, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने एवं पूरक पोषण आहार रेडी-टू-ईट की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए.
चैत्र-नवरात्र में पदयात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखें- कलेक्टर
चैत्र नवरात्रि में पदयात्रियों की सुविधा के लिये मार्ग में उपलब्ध तैयारी के संबंध में कलेक्टर ने जानकारी ली. संबंधित विभागों को मार्ग में स्थल चिन्हांकित कर टेंट लगाने, पेयजल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिए. बैठक में जल संसाधन विभाग को जिले में हो रहे नल जल योजना के तहत सम्पूर्ण ग्राम व शहरी क्षेत्रों में पानी की सप्लाई को योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करने कहा साथ ही यह भी निर्देश दिया कि जिले के प्रत्येक चिन्हित शहरी क्षेत्र से लेकर प्रत्येक ग्राम व ग्राम पंचायत में पानी की कमी नहीं होनी चाहिये. पशुधन विकास विभाग से पशुओं के टीकाकरण के प्रगति की समीक्षा की और कहा कि समय पर मवेशियों का टीकाकरण करना सुनिश्चित करें साथ ही विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए समय अवधि में निराकरण करने के निर्देश दिए.