मेगा स्वच्छता अभियान में विश्वविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी व अध्यापक-छात्रों ने दी अपनी सहभागिता

कुलपति व कुलसचिव के मार्गदर्शन में चलाया अभियान गया स्वच्छता अभियान
नगर के मुख्य मार्ग सहित विश्वविद्यालय के दोनों कैम्पस की हुई साफ-सफाई
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. देशभर में बीते 17 सितंबर से चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत रविवार 22 सितंबर को केसीजी जिला मुख्यालय में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति सत्य नारायण राठौर व कुलसचिव प्रेम कुमार पटेल के मार्गदर्शन में उक्त स्वच्छता अभियान में विश्वविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ शिक्षकों व छात्रों ने भी अपना योगदान दिया। रविवार की सुबह 7 बजे कुलसचिव व अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल के मार्गदर्शन में सभी लोग मीरा बाई चौक में एकत्रित हुये जहां खैरागढ़ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरिजा चंद्राकर ने मौके पर उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों, शैक्षणिक संस्थाओं से पहुंचे शिक्षकों तथा छात्रों को शहर के अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई करने की अपील की। कुलसचिव ने विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, शिक्षकों व छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर सहित आसपास की सफाई करने निर्देशित किया जिसके बाद सभी लोग अपने-अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचकर साफ-सफाई किये। इस दौरान विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने कैम्पस-02 सहित मुख्य मार्ग में स्वच्छता अभियान चलाया तथा शिक्षकों व छात्रों ने विश्वविद्यालय के कैम्पस 01 सहित कैम्पस के बाहर मुख्यमार्ग की साफ-सफाई की। इस अवसर पर कुलसचिव प्रेम कुमार पटेल ने विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को स्वच्छता अभियान को सफल बनाने प्रतिदिन अपने घरों सहित कार्यरत संस्थाओं की साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति अपना योगदान देने की अपील की। बता दे कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की शुरुआत 17 सितंबर को कलेक्टर के मार्गदर्शन में हुई जिसके बाद से प्रतिदिन विश्वविद्यालय के अध्यापक, छात्र और कर्मचारी लगातार विभिन्न स्वच्छता गतिविधि संचालित कर शहर को स्वच्छ बनाने का संदेश दे रहे हैं। संडे मेगा स्वच्छता अभियान में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो.राजन यादव, सहायक प्राध्यापक कौस्तुभ रंजन व छगेन्द्र उसेंडी, कन्या छात्रावास अधीक्षक श्रीमती रघु, बालक छात्रावास सहप्रभारी विप्लव व श्री गायकवाड़ सहित अन्य कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर श्रमदान किया।