मुढ़ीपार में 54 लाख के विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन
पंचायत प्रतिनिधियों का हुआ सम्मान
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले के आदर्श ग्राम पंचायत मुढ़ीपार में 54 लाख रूपये से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल रहीं वहीं अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भूपेंद्र सिंह ठाकुर, सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष नरोत्तम सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष भीखम सिन्हा, जिला सतनामी समाज अध्यक्ष खुमान देशलहरे, ग्राम पटेल जैनेन्द्र साहू, गौतमचंद जैन, केशव साहू व मधुसूदन साहू उपस्थित रहे। इस दौरान अतिथियों द्वारा फीकल सेल ट्रीटमेंट प्लांट 25.22 लाख, वार्ड नं.13-14 में 20 लाख के सीसी निर्माण, वार्ड नं. 6 में 5 लाख के सीसी रोड, वार्ड 1-2 में 5 लाख के सीसी रोड, ग्रे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट 1.95 लाख, वार्ड नं. 17 में 1.95 लाख के सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इसके पश्चात समरसता भवन में ग्राम पंचायत मुढ़ीपार द्वारा चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों का मोमेंटो और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपसरपंच पंचू साहू, समयलाल ठाकुर, प्रेम सिन्हा, पुष्पा सिन्हा, शांति सिन्हा, पंचगण भुनेश्वर सिन्हा व भागचंद सिन्हा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।