मुढ़ीपार में मनी लोकमाता अहिल्या की जयंती
कैरियर गाइडेंस और विद्यार्थी सम्मान समारोह का भी हुआ आयोजन
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. शैक्षिक प्रगतिशील मंच, जिला पाल समाज केसीजी और भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा ग्राम मुढ़ीपार में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जयंती का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर कैरियर गाइडेंस और विद्यार्थी सम्मान समारोह का भी आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि राधेश्याम प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी महासभा, अध्यक्षता विप्लव साहू संयोजक शैक्षिक प्रगतिशील मंच, विशिष्ट अतिथि खिलेश्वर पाल, गौतमचंद जैन, जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के सुनील शर्मा, इंदिरा कला संगीत विश्व विश्वविद्यालय के शिवनारायण मौर्य, हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य कय्यूम कुरैशी, चंद्रशेखर गुनी, दीपक नेवार, कुंभलाल धनकर, छगनलाल धनकर, भागवत साहू, जागेश्वर धनकर, जितेंद्र धनकर, नागेश पाल, घनश्याम पाल, रमाशंकर पाल सुरेश, सुरेश धनकर और कार्यक्रम संयोजन विक्की सिन्हा (एलआईसी) ने किया। कार्यक्रम में 10वीं 12वीं के छात्रों को सम्मानित किया गया, उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार मंच पर रखते हुए अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ स्कूल प्रबंधन को दिया और अपने भविष्य के विजन को सबके सामने रखा। मुख्य अतिथि राधेश्याम ने अहिल्याबाई होलकर के जीवन चरित्र को विस्तार से बताया और आगे कहा कि शिक्षा उत्थान के साथ-साथ अपने संवैधानिक अधिकारों को जानना और प्राप्त करना भी जरूरी है। विप्लव साहू ने कहा कि अहिल्याबाई बाई होलकर की त्याग और वीरता ने इतिहास लिखा है। आज छात्रों को इस विडंबना का हल निकालना पड़ेगा की बच्चों में कृषि कार्य के प्रति सम्मान नहीं है। सुनील शर्मा ने कहा आज युवाओं के पास जाने के लिए विभिन्न सेक्टर मौजूद हैं बशर्तें की हम अहिल्याबाई होलकर की तरह रिस्क लेने की क्षमता पैदा करें. कय्यूम कुरैशी ने अपने नेतृत्व में पास हुए बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि हायर सेकेंडरी स्कूल को ग्रामवासियों के साथ मिलकर मजबूती प्रदान करने का संकल्प दोहराया। जागेश्वर धनकर ने ज्ञान के लिए लगातार पढ़ने और आंतरिक मजबूती को मांजते रहने को कहा। उभरते उद्यमी जितेंद्र धनकर ने अपने कोल्ड ड्रिंक उद्योग के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में महेश सिन्हा, अनुज यादव, पारस साहू, बीरसिंग यादव, रामसुख सिन्हा, किशन साहू, देवनारायण साहू, धनेश वर्मा और स्कूल के विद्यार्थी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।