मुढ़ीपार महिला हत्याकांड: सिन्हा समाज का आरोप पुलिस हत्या के अन्य आरोपियों को बचा रही

स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंप की मामले में निष्पक्ष जांच की
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. मुढ़ीपार में हुये महिला हत्याकांड को लेकर सिन्हा समाज का बड़ा आरोप सामने आया है। समाज की महिला की हत्या को लेकर सिन्हा समाज ने पुलिस पर हत्या के अन्य आरोपियों को बचाने का संगीन आरोप लगाया है, जिसके बाद यहां माहौल गरमा गया है और पुलिस की निष्पक्ष कार्रवाई पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। हत्याकांड में भेदभाव के आरोप को लेकर सिन्हा समाज ने छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। जानकारी अनुसार जिला खैरागढ-छुईखदान-गंडई के थाना गातापार क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुई मुढ़ीपार की रहने वाली 55 वर्षीय पुनीता सिन्हा पति उत्तम सिन्हा का शव संदिग्ध हालत में गुमानपुर के खेत में मिला था। इस मामले में पुलिस ने जांच कर एक आरोपी सेवक राम खेलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज है लेकिन महिला की हत्या के मामले में हुई गिरफ्तारी से मुढ़ीपार के ग्रामीण सहित सिन्हा समाज के लोग असंतुष्ट हैं। सिन्हा समाज और ग्रामीणों ने पुलिस की जांच पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। समाज के लोगो का कहना है कि इस घटना में 4 से 5 लोग और शामिल है जिन्हें पुलिस बचाने की कोशिश कर रही है और एक ही आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अपना पल्ला झाड़ रही है। अब इस मामले में पुनः जांच की मांग को लेकर सिन्हा समाज के प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को ज्ञापन सौंपा है। स्वास्थ्य मंत्री ने समाज के लोगो को मामले की जांच का पूरा आश्वासन दिया है। सिन्हा समाज ने मामले में शामिल अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार न करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।