मुख्यालय सहित जिलेभर में मनाया गया आजादी का 78वाँ स्वाधीनता दिवस
हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर-घर लहराया तिरंगा
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. 78वाँ स्वाधीनता दिवस जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिला मुख्यालय खैरागढ़ सहित समूचे खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंचल में आजादी के जश्न में घर-घर तिरंगा लहराते नजर आया. आजादी की
खुशियां मनाते हुये इस दौरान जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया. खैरागढ़ के आन, बान व शान का प्रतीक एशिया के सुप्रसिद्ध इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलपति व दुर्ग संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने ध्वजारोहण किया वहीं खैरागढ़ जिला मुख्यालय स्थित जिलाधीश कार्यालय में कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने तिरंगा ध्वज फहराया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी त्रिलोक बंसल, विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने अपने गृह ग्राम देवारीभाट स्थित पूर्व माध्य.विद्यालय में ध्वजारोहण किया। डीईओ कार्यालय में डीईओ लालजी द्विवेदी, जनपद पंचायत में जनपद अध्यक्ष लीला प्रकाश मंडावी, नगर पालिका में नगर पालिका अध्यक्ष गिरजा नंद चंद्राकर, एसडीएम कार्यालय में एसडीएम टीपी साहू, एसडीओपी कार्यालय में एसडीओपी लालचंद मोहले, लोनिवि अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में एसडीओ संजय जागृत, न्यायालय परिसर में न्यायाधीश चंद्रकुमार कश्यप, तहसील कार्यालय में तहसीलदार श्रीमती मोक्षदा देवांगन, वनमंडल कार्यालय में डीएफओ आलोक तिवारी, विद्युत मंडल कार्यालय में कार्यपालन यंत्री अशोक कुमार द्विवेदी, जल संसाधन में एसडीओ राजकुमार कोसरिया, वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय खैरागढ़ में रेंजर रमेश टंडन, गंडई में रेंजर सलीम मोहम्मद, थाना परिसर में टीआई जितेन्द्र बंजारे, पालिटेक्निक में प्राचार्य एसबी वराठे, जिला सहकारी बैंक में प्रबंधक गीतिका सिंह, सिविल अस्पताल में सीएमएचओ डॉ.गणेश दास वैष्णव के मार्गदर्शन में बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन, बीईओ कार्यालय में सुश्री नीलम राजपूत, रश्मिदेवी शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य जितेन्द्र कुमार सांखरे, सिविल लाईन जेई कार्यालय में सत्यम शर्मा, ग्राम पंचायत कुम्ही के पूर्व माध्य.शाला में पूर्व जिपं सभापति श्रीमती लिमेश्वरी हेमू साहू, कन्या शाला में शाला विकास समिति अध्यक्ष आलोक श्रीवास, बख्शी स्कूल में प्राचार्य आरएल वर्मा व शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष शशांक ताम्रकार ने ध्वजारोहण किया. इसी तरह अन्य स्कूलों में संस्था प्रमुखों एवं अन्य चौराहों व मोहल्लों में वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवियों ने ध्वजारोहण किया.