मुख्यमंत्री हाट बाजार में ग्रामीणों के साथ अधिकारियों ने कराया हेल्थ चेकअप

बैगाटोला में हाट बाजार क्लिनिक का हुआ आयोजन
सत्यमेव न्यूज़/ राजनांदगांव. मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के तहत ग्राम पंचायत बैगाटोला में लगाए गए शिविर का कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशन में एसडीएम अरुण वर्मा व तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता द्वारा अवलोकन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपचार कराने पहुंचे. 60 वर्षीय कचरा बाई ब्लड प्रेसर और शुगर का इलाज कराने पहुंची, श्रीमती रूपोटिन बाई लकवा के उपचार कराने पंहुची, सभी मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के तहत उपचार लाभ ले रहे है. शिविर में इलाज कराने महिलाए, वृद्ध, बच्चे तथा युवा सभी वर्ग के लोग पहुंचे. मरीजों ने बताया कि मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. पहले इलाज कराने दूसरे ग्राम जाना पड़ता था, प्राइवेट डॉक्टर के पास जाना पड़ता था, इलाज के लिए प्रायवेट डॉक्टर को फीस भी देनी पड़ती थी लेकिन अब निःशुल्क इलाज हो रहा है वो भी अपने ग्राम में. ग्रामीण इस व्यवस्था से खुश नजर आए. शिविर में एसडीएम अरुण वर्मा और तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता ने भी अपना ब्लड प्रेशर और शुगर जांच कराया. डॉ.श्रेयांश बाफना व एएनएम तारा यादव उपस्थित रहकर इलाज कर रहे है. प्रत्येक हाट बाजार क्लिनिक में लगभग 120 मरीज उपचार लाभ ले रहे है.